Posted on

बालोतरा. नगर परिषद् टाऊन हॉल में रविवार को मालानी रक्तदान सेवा समिति की ओर से रक्तदाता सम्मान समारोह हुआ। इसमें विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि रक्तदान महादान है।

युवा उत्साह पूर्वक इस पुनीत कार्य में भाग लें। रक्तदान में लंबे समय से सक्रिय मालानी रक्तदान सेवा समिति की अतिथियों ने सराहना की।

उन्होंने कहा कि रक्तदान के क्षेत्र में मालानी रक्तदान सेवा समिति अच्छा कार्य कर रही है। रक्तदान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले रक्तदाताओं को अतिथियों ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपतसिंह, नगर परिषद् सभापति सुमित्रा देवी, भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम उप कप्तान इकबाल खां, नगर परिषद् प्रतिपक्ष नेता मेहबूब खां ने शिरकत की।

टीम के सदस्य इकबाल मोयल, पुरुषोत्तम सैन, मांगीलाल खत्री, मोर्णमजान, गोपाल सैन, जेठाराम धतरवाल सहित अन्य मौजूद थे।

और इधर

तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री का किया स्वागत

बालोतरा. प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा, संस्कृत शिक्षा एवं चिकित्सा राज्यमन्त्री सुभाष गर्ग का नाकोड़ा भैरवनाथ मन्दिर परिसर में विधायक मदन प्रजापत एवं पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

विधायक ने पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में संचालित सरकारी एवं निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में पैट्रोलियम एवं रिफाइनरी के कॉ प्रोडक्टों के अनुसार टे्रड खोलने, संस्कृत शिक्षा में लम्बे समय से रिक्त चल रहे पदों को भरने व चिकित्सा संस्थाओं में पैरामेडिकल एवं तकनीकी स्टाफ के रिक्त पदों को भरने की मांग की।

इस पर मंत्री गर्ग ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष भगवतंिसह जसोल, नेता प्रतिपक्ष मेहबूब खां, पूर्व सभापति रतन खत्री, पूर्व पार्षद नेमीचन्द माली, मांगीलाल सांखला, राजेन्द्र सोनी आदि उपस्थित थे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *