Posted on

देचू. जोधपुर जिले की नवगठित पंचायत समिति देचू में कई महिला सदस्य विकास के काम करवाने के लिए बैठक में ही नहीं पहुंची। पंचायत समिति सदस्यों व सरपंचों के पति , पुत्र व ससुर बैठक में भाग लेकर पांच साल से खानापूर्ति करके चले जाते थे। देचू पंचायत समिति में कुल 17 वार्ड हैं जिनमें 26 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।

26 ग्राम पंचायतों में विकास के लिए औसतन तीन साधारण सभा ही हो सकी। पंचायतीराज योजनाओं की रफ्तार बढ़ाने के लिए शेरगढ़, लोहावट, फलोदी की पंचायत समितियों की कुछ पंचायतों को मिलाकर देचू पंचायत समिति को 26 ग्राम पंचायतें दी गई। नवगठित पंचायत समिति में प्रधान ओबीसी महिला, पुरूष के लिए आरक्षित होने के कारण भाजपा के हेमाराम कुमावत प्रधान चुने गए।

चुनावी समीकरण

पंचायत समिति के सन् 2015 के चुनाव में समिति के 17 निर्वाचन क्षेत्रों में से आठ भाजपा और आठ कांग्रेस व एक निर्दलीय का कब्जा रहा। भाजपा से बागी होकर लड़े वार्ड छह से रामेश्वरसिंह विजयी हुए। वार्ड नम्बर 2 से अनुसूचित जाति से भाजपा से प्रेमाराम एमए बीएड चुने गए। वार्ड 17 से बाबूदेवी बीए कांग्रेस से चुनी गई।बाकी सभी सदस्य माध्यमिक व उमा शिक्षा प्राप्त चुने गए।

साधारण सभा की बैठकों की स्थिति

नवगठित पंचायत समिति देचू की पांच साल में मात्र 19 बैठकें ही हो सकी। नियमनुसार पंचायतीराज अधिनियम के तहत प्रतिमाह बैठक होनी चाहिए। बैठकों में सिर्फ खानापूर्ति कर दी जाती थी। बैठक में एक तिहाई सदस्यों की लिखित मांग पर भी साधारण सभा में आहूत करने का प्रावधान हैं। पढ़े लिखे सदस्यों के बावजूद अधिकारों का उपयोग नहीं किया गया।

सदस्यों की उपस्थिति

पंचायत समिति की साधारण सभा में बीस बैठकों में प्रधान व उपप्रधान सहित सत्तापक्ष के सदस्य बैठकों में लगातार मौजूद रहे। भाजपा के प्रेमाराम, फगलूराम, पेपाराम ने बैठकों में उपस्थिति दर्ज करवाकर जनसमस्याएं अधिक उठाई उसके बाद भी अधिकांश काम नहीं हुए।

कांग्रेस के सोहनलाल, सुरताराम उपस्थित रहे। कांग्रेस से पूजा सोनी, अमराराम, बाबूदेवी, कानाराम, पप्पूदेवी एक बार ही साधारण सभा में भाग लेने के लिए आए। नियमानुसार बैठकों में किसी सदस्य के लगातार अनुपस्थित रहने पर सदस्यता समाप्त करने का अधिकार है।

देचू पंस साधारण सभा बैठक की तिथि

8 मई 2015, 22 जून 2015, 31 अगस्त 2015, 29 अक्टूबर 2015, 03 नवम्बर 2015, 15 दिसम्बर 2015, 06 जनवरी 2016, 26 अप्रेल 2016, 26 जुलाई 2016, 06 अक्टूबर 2016, 14 फरवरी 2017, 24 मई 2017, 14 जून 2017, 29 सितम्बर 2017, 11 जनवरी 2018, 27 मार्च 2018, 27 जुलाई 2018, 11 जनवरी 2019, 17 सितम्बर 2019.

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *