Posted on

भोपालगढ़ @ पत्रिका. Rajasthan Election 2023: दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं राज्य विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष परसराम मदेरणा की राजनीतिक कर्मभूमि एवं करीब आधी सदी तक कांग्रेस के अभेद्य गढ़ रहे भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में नए परिसीमन के बाद पिछले करीब डेढ़ दशक से कांग्रेस यहां न केवल जीत को तरस रही है, बल्कि अपनी खोई हुई विरासत भी वापस पाने को बेकरार है।

वर्ष 2008 में हुए नए परिसीमन के दौरान भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित हो गया। इसके बाद 2008 के चुनाव में भाजपा की कमसा मेघवाल ने यहां भाजपा का खाता खोला और 2013 में भी कब्जा कायम रखा। 2018 के चुनाव में जनता का मिजाज फिर बदल गया और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के पुखराज गर्ग को अपना विधायक चुन लिया। करीब 3 लाख 2215 मतदाताओं वाले भोपालगढ़ विधानसभा क्षेत्र में अभी चुनावी चौसर पूरी तरह से नहीं बिछ पाई है। प्रमुख दलों ने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं। लेकिन यह तय है कि करीब एक लाख जाट मतदाताओं वाले इस विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशियों की हार-जीत का फैसला जाट मतदाता ही करेंगे।
यह भी पढ़ें : इस विधानसभा सीट से कभी महिला नहीं बनीं विधायक, धनखड़ विधायक बन पहुंचे उपराष्ट्रपति पद तक

मदेरणा ने रखी मजबूत नींव
वर्ष 1967 से अस्तित्व में आई भोपालगढ़ विधानसभा सीट पर पहली बार ओसियां से यहां आए कांग्रेस के युवा एवं तेजतर्रार नेता परसराम मदेरणा स्वतंत्र पार्टी के प्रत्याशी रहे रामसिंह बिश्नोई को हराकर यहां के पहले विधायक बने और यहां कांग्रेस के गढ़ की मजबूत नींव रखी। वर्ष 1972, 1977 एवं 1980 के लगातार तीन चुनावों में मदेरणा विजयी रहे। लेकिन 1985 में मदेरणा को जनता दल के प्रत्याशी युवा सरपंच नारायणराम बेड़ा ने 676 वोटों से हरा दिया। 1990 के चुनाव में एक बार फिर मदेरणा ने यहां से जीत दर्ज की। 1993 के मध्यावधि चुनाव में मदेरणा बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी चले गए और वहां से भी चुनाव जीतकर विधानसभा जाने में कामयाब रहे। इस दौरान कांग्रेस ने बिलाड़ा से रामनारायण डूडी को भोपालगढ़ भेजकर चुनाव मैदान में उतारा और डूडी भी मदेरणा की विरासत को बचाने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Election 2023 : कांग्रेस की पहली सूची में 50 से ज्यादा नामों पर मुहर
भोपालगढ़ क्षेत्र के अब तक के विधायक —
वर्ष विधायक का नाम पार्टी
1967 परसराम मदेरणा कांग्रेस
1972 परसराम मदेरणा कांग्रेस
1977 परसराम मदेरणा कांग्रेस
1980 परसराम मदेरणा कांग्रेस
1985 नारायणराम बेड़ा जनता दल
1990 परसराम मदेरणा कांग्रेस
1993 रामनारायण डूडी कांग्रेस
1998 परसराम मदेरणा कांग्रेस
2003 महीपाल मदेरणा कांग्रेस
2008 कमसा मेघवाल भाजपा
2013 कमसा मेघवाल भाजपा
2018 पुखराज गर्ग आरएलपी

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *