Posted on

बाड़मेर शहर के जोगियों की दड़ी में लिव-इन में रहने वाले युवक-युवती के बीच हाथापाई और मारपीट में युवक की मौत हो गई। झगड़े का कारण बच्चों को खाना खिलाने की बात को लेकर सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थानाधिकारी किशनसिंह ने बताया कि जोगियों की दड़ी निवासी पवनी (40) व मालाराम (50) दोनों लिव-इन में साथ रहते थे। दोनों में गुरुवार देर रात को किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। झगड़े से कुछ देर पहले ही वह घर पहुंचा था और दोनों में बहस शुरू हो गई। इस दौरान मारपीट में युवक घायल हो गया और अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मालाराम को मृत घोषित कर दिया। घटना के वक्त घर में दोनों ही थे।

बच्चे गए थे गरबा देखने, पीछे हुआ झगड़ा

मोहल्ले में चल रहे गरबा देखने के लिए सभी बच्चे वहां गए हुए थे। पीछे दोनों के बीच झगड़ा हो गया। बच्चे और परिजन जब घर पहुंचे तो मालाराम पलंग पर बेहाशी की हालत में पड़ा था। उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहां मौत हो गई।

ढाई साल से दोनों लिव-इन में

युवक की पहली पत्नी की मौत चार साल पहले हो गई थी। उसके छह लडक़े और दो लड़कियां सहित कुल आठ बच्चे है। युवती पवनी के पति की मौत 3 साल पूर्व हो गई, उसके चार बच्चे है। दोनों पिछले ढाई साल से बारह बच्चों के साथ लिव इन में पति-पत्नी की तरह रहते थे।

पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

घटना के दूसरे दिन शुक्रवार सुबह पुलिस टीम मौके पर पहुंची। टीम ने मौका मुआयना कर साक्ष्य जुटाए। इस दौरान आसपास के लोगों से भी पुलिस ने घटना को लेकर जानकारी ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की है। महिला का मेडिकल करवाया है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *