Posted on

बाड़मेर जिले की शिव पुलिस ने दो वर्ष पूर्व ऑनलाइन जीरा खरीद राशि हड़पने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने 10 टन जीरा खरीदा था। जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए से ज्यादा थी।
थानाधिकारी ने बताया कि खरथाराम निवासी उण्डू ने 18 मई 2021 को रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसकी एक कंपनी जीकाका प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर्ड है। जिसका मुख्यालय उण्डू गांव में है। कंपनी किसानों से जीरा खरीद कर आगे अन्य कंपनियों को बेचती है। इसी क्रम में 30 अप्रेल 2021 को ए.जी एन्टरप्राइजेज की मेल से एक ऑर्डर मिला। जिसमें कम्पनी की ओर से 10 टन जीरा खरीदने की आवश्यकता बताई गई और पेमेन्ट डिलीवरी होते ही देने के लिए बताया गया। जीरे की कीमत 15,01,500 रुपए जीएसटी सहित देने की बात खरीद ऑर्डर में लिखित में भेजी गई। उसके बाद 3 मई 2021 को एक ट्रक में 182 प्लास्टिक बैग में जीरा भर कर कुल 10 टन जीरा ए.जी एंटरप्राइजेज, खेडकी दौला, टोल प्लाजा के पास गुडग़ांव (हरियाणा) को भेजा गया।
प्रोडक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार
ए.जी एन्टरप्राइजेज के डायरेक्टर एकमजीतसिंह ने राशि खाते में भेजने की बात कही, जो अभी तक प्राप्त नहीं हुई। पुलिस ने प्रकरण में वांछित गुरुप्रीतसिह पुत्र जसवंतसिंह सिख निवासी क्यू 27 साउथ सीटी-1 गुडग़ांव (हरियाणा ) को दस्तयाबी के लिए पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने आरोपी को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट जारी करवा कर 19 अक्टूबर को जिला कारागृह भौडसी (गुडग़ांव) हरियाणा से पूछताछ के लिए गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त से खुर्द-बुर्द हुए रुपयों की बरामदगी को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *