Posted on

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव को लेकर तीन प्रत्याशियों के नाम बाड़मेर जैसलमेर की सीटों से घोषित किए है। इसमें पोकरण सेे महंत प्रतापपुरी को टिकट दिया गया है। सिवाना से दो बार जीत चुके हमीरसिंह भायल तीसरी बार प्रत्याशी घोषित हुए है। चौहटन आरक्षित सीट से पिछली बार चुनाव हार चुके आदूराम मेघवाल को दुबारा अवसर दिया गया है। भाजपा प्रत्याशियों की सूची में पोकरण से महंत प्रतापपुरी और शैतानसिंह दो दावेदार प्रमुख थे। यहां प्रतापपुरी शास्त्री को प्रत्याशी घोषित किया गया है जो पिछला चुनाव महज 872 वोटों से ही हारे थे। महंत का यह दूसरा चुनाव है।

सिवाना-हमीरसिंह भायल
सिवाना से मौजूदा विधायक हमीरसिंह भायल को टिकट दिया गया है। हमीरसिंह भायल 2013 और 2018 का चुनाव भाजप से जीत चुके है। पिछली बार वे इकलौैते विधायक बाड़मेर जिले से भाजपा के रहे है। सिवाना भाजपा से तीसरी बार मैदान में आए हमीरङ्क्षसह की उम्र 65 वर्ष है।

चौहटन- आदूराम मेघवाल
आदूराम मेघवाल को पार्टी ने दूसरी बार मौका दिया है। पिछला चुनाव आदूराम मेघवाल चौहटन आरक्षित सीट से हार गए थे। इससे पूर्व 2003 में आदूराम को सिवाना से टिकट दिया गया था और वे हार गए थे। आदूराम पर पार्टी ने फिर भरोसा किया है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *