कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में, क्या रखा है दुनियादारी में…,कामना ह्रदय की सुना के देख ले, दुख भंजन कष्ट मिटेंगे गुण गा के देखले…, खाटू वाला दे दे…, तीन बाण के धारी…, सजा दो घर को गुलशन सा…, तूने खूब दिया सरकार, तेरा बहुत बड़ा उपकार…, सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है… आदि भजनों की स्वर लहरियां पेश कर भजन गायकों ने मंत्रमुग्ध कर दिया।
यह भी पढ़ें: /तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त
अवसर था बालोतरा शहर के गणेश नगर में रविवार देर रात सजे शुक्राना मेरे श्याम का जागरण का। इसमें भजन गायक दिनेश राणा सोजत, शुभम पारीक जोधपुर, भरत गोयल बालोतरा, राजेश माली और दिनेश राणा ने श्रोताओं को अभिभूत कर दिया। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता
इस दौरान श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते हुए नृत्य किया।आयोजन में बाबा खाटूश्यामजी दरबार का फूलों से शृंगार किया गया। अंत में आरती उतार प्रसाद का भोग लगाया गया। इस दौरान भक्तों का हुजूम उमड़ा।
Source: Barmer News