Posted on

जोधपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को जोधपुर पहुंचे। एयरपोर्ट पर वे भाजपा पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि भाजपा की विधायक ने मेरी तरीफ क्या की उनका टिकट काटकर उनको सजा दे दी गई। क्या कांग्रेस के अलावा किसी भी पार्टी का एमएलए मुख्यमंत्री के कार्यों की तारीफ करें तो वो गलत हो जाता है। उन्होंने कहा कि अब जीजी सूर्यकांत को सजा मिली। उनका क्या कसूर है। उन्होंने मुझे आशीर्वाद तो दिया था अब उसकी सजा उन्हें मिल गई। गहलेात ने यह बात एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कही।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Congress List: मंत्रियों पर मेहरबान दिखा कांग्रेस आलाकमान, 15 को मिला टिकट, 7 को अभी भी इंतजार

उन्हाेंने कहा, भाजपा के कार्यकर्ताओं में शायद दम नहीं रहा है इसलिए सात सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है। भाजपा का गुजरात मॉडल राजस्थान में नहीं चलेगा। भाजपा कार्यालय में आगजनी हो रही है, अर्थियां निकाल रहे है। सूरसागर विधानसभा में टिकट के बारे में पूछने पर वे बिना कोई जवाब दिए निकल गए। एक सवाल के जवाब में गहलोत ने कहा कि मैंने पीएम से कहा कि मैं आपसे ज्यादा फकीर हूं क्योंकि वह पीएम है और में राज्य का सीएम।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: भाजपा-कांग्रेस का खेल बिगाड़ने उतरे AIMIM चीफ ओवैसी, किया ऐसा बड़ा दावा

शेखावत डरपोक….
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा कि शेखावत मुलजिम नहीं है तो जमानत क्यों करवा रहे है। अब गए है एसओजी चालान पेश नहीं करे उसपर रोक लगाओ। केंद्रीय मंत्री इतना डरपोक क्यों है। साथ ही उन्होंने कहा कि शेखावत का पद बड़ा है, लेकिन जोधपुर को उसको कोई लाभ नहीं मिला।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *