Barmer Police: Crime: Balotra District: बालोतरा जिले के सिवाना कस्बे से बुधवार को दिनदहाड़े बिना नंबरी कार में आए बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर एक बाइक सवार युवक का अपहरण कर लिया। युवक के पास बैग था,उसमें नकदी होने की आशंका पर बदमाशों ने युवक का अपहरण किया था। दिनदहाड़े युवक का पिस्टल की नोंक पर अपहरण की से कस्बे में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस ने जिले के अलावा अन्य पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी कर अपहृत युवक व बदमाशों की तलाश शुरु की, लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ नहीं पाई, इससे पहले बदमाश अपहृत युवक को पाली जिले के जैतपुर कस्बे में छोड़ कर फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: पद स्वीकृत नहीं होने का दंश भोग रहे 5286 स्कूल, काउंसलिंग में भी व्याख्याता से
पुलिस ने की नाकाबंदी
पुलिस के अनुसार सिवाना कस्बे के सिपाहियों का वास से बुधवार सुबह करीब 10:30 सिवाना कस्बा निवासी 25 वर्षीय उद्धमसिंह पुत्र वैलसिंह का बिना नंबरी कार में सवार होकर बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर अपहरण कर लिया। दिनदहाड़े युवक का अपहरण होने की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सिवाना थानाधिकारी पदमाराम मय जाब्ता मौके पर पहुंचे व लोगों से घटनाक्रम व कार के हुलिये की जानकारी लेने के साथ जिले व अन्य पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी करवा कर बदमाशों की तलाश शुरू की। इसके बाद बदमाश अपहृत युवक को पाली जिले के जैतपुर कस्बे के पास छोड़ कर भाग गए।
यह भी पढ़ें: चलती बस से गिरी चार माह की मासूम, भगवान ने बचाई जान
जैतपुर से किया सुरक्षित दस्तयाब
सिवाना पुलिस ने जैतपुर पहुंच कर युवक को सुरक्षित दस्तयाब कर लिया। समाचार लिखने तक युवक के परिजनों की ओर से पुलिस को रिपोर्ट नहीं देने से मामला दर्ज नहीं हो पाया था।
–इनका कहना है–युवक का अपहरण करने के बाद बदमाश पाली जिले में जैतपुर के पास उसे छोड़ फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।- सुभाषचंद्र खोजा, एएसपी बालोतरा।
Source: Barmer News