Posted on

जोधपुर। कार्तिक माह में देवउठनी एकादशी तिथि से समूचे मारवाड़ में पांच माह के अंतराल के बाद सावों की धूम शुरू हो जाएगी। कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 22 नवंबर को 11.03 मिनट बजे शुरू होगी और 23 नवंबर को 09.01 मिनट पर खत्म होगी। ऐसे में इस साल 23 नवंबर को देवउठनी एकादशी मनाई जाएगी और 24 नवंबर को तुलसी विवाह होगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Voter List: आपके पास आज है केवल आखिरी दिन, वरना नहीं कर पाएंगे वोटिंग, जानिए क्यों

देव जागने के साथ ही सावों की धूम रहेगी लेकिन नवम्बर में श्रेष्ठ सावों के मात्र पांच ही शुभ मुहूर्त है। ज्योतिष अनीष व्यास ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी मनाई जाती है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Elections: 3 लिस्टें आईं फिर भी इन दो सीटों पर अपने उम्मीदवार तय नहीं कर पाई कांग्रेस, सेंध लगाने की तैयारी में RLP

विवाह के श्रेष्ठ मुहूर्त
23 नवंबर : इस दिन रेवती नक्षत्र है। संध्याकाल में द्वादशी तिथि है।
24 नवंबर : इस दिन तुलसी विवाह भी है और यह दिन विवाह के लिए काफी शुभ है।
24 नवंबर : विवाह का शुभ मुहूर्त होने से इस दिन सावों की धूम रहेगी।
27 नवंबर : इस दिन कार्तिक पूर्णिमा है। पूर्णिमा तिथि विवाह के लिए उत्तम होती है।
29 नवंबर : नवंबर माह में विवाह का श्रेष्ठ मुहूर्त 29 नवंबर को भी है। इस तारीख को मृगशिरा नक्षत्र है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *