Posted on

जोधपुर।
जोधपुर ग्रामीण पुलिस की साइबर सैल ने लम्बे समय से फरार बीस हजार रुपए के इनामी आरोपी को शुक्रवार को भोपालगढ़ में पकड़ लिया। आरोपी के संबंध में हनुमानगढ़ पुलिस को सूचित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि भोपालगढ़ थानान्तर्गत बिरामी गांव निवासी अरविंदसिंह शराब तस्करी के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस को वांछित है। लम्बे समय से पकड़ में न आने की वजह से उस पर बीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। स्थानीय पुलिस भी उसकी तलाश में थी। इस बीच, साइबर सैल को आरोपी के संबंध में पुख्ता सूचना मिली। सैल प्रभारी एसआइ करणीदान के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश शुरू की और भोपालगढ़ क्षेत्र में दबिश के बाद बिरामी गांव निवासी अरविंद सिंह पुत्र अनूपसिंह को पकड़ लिया। उसके बारे में हनुमानगढ़ पुलिस को सूचित किया गया है।
लाइब्रेरी जा रहे छात्र का मोबाइल लूटा
मण्डोर थानान्तर्गत पहाड़गंज प्रथम के पास मोटरसाइकिल सवार दो लुटेरों ने पढ़ने के लिए लाइब्रेरी जा रहे एक छात्र से मोबाइल लूट लिया और तेज रफ्तार से भाग गए। अभी तक दोनों लुटेरों का पता नहीं लग पाया है। पुलिस के अनुसार फलोदी जिले में मण्डला कल्ला नखताराम पुत्र मघाराम जाट यहां मण्डोर कृषि उपज मण्डी के पास आर्य समाज भवन में किराए पर रहता है। वह पढ़ाई करता है। वह पढ़ाई करने के लिए दोपहर में कमरे से लाइब्रेरी जा रहा था। रास्ते में पहाड़गंज प्रथम के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक पर दो युवक आए और एक युवक ने झपट्टा मार छात्र के हाथ से मोबाइल लूट लिया। फिर दोनों लुटेरे मण्डोर की तरफ भाग गए। एक लुटेरे ने हेलमेट और दूसरे ने चेहरे पर कपड़ा ढंक रखा था। पीडि़त छात्र थाने पहुंचा और लूट का मामला दर्ज कराया। फिलहाल लुटेरों का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *