जोधपुर। चुनावी मौसम (Rajasthan Election) में नेताजी को अपने कार्यकर्ताओं को साथ रखने और उन्हें सरकारी रेट पर खाना परोसना भारी पड़ेगा। दअसल, जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तय की गई दरों के अनुसार तो कार्यकर्ता को दिन में दो समय खाना खिलाना सस्ता पड़ेगा, लेकिन बाजार दरों के अनुसार काफी दिक्कतें होंगी। सरकार की ओर से खाने की दर 75 रुपए तय की गई है, लेकिन शहर के कंदोई (हलवाई) नेताजी से ठेके पर भोजन का कार्य करने के लिए एक दिन का 250 से 300 रुपए मांग रहे हैं। ऐसे में नेताजी का बजट इस बार बिगड़ता हुआ नजर आ रहा है।
दरअसल, चुनाव का मौसम आते ही शहर में नेताजी की छवि चमकाने और प्रचार संभालने के लिए कार्यकर्ताओं की सेना के अलावा एक नई टीम भी मैदान में उतरने वाली है। ये टीम है शहर के 200 से ज्यादा टेंट कारोबारी, 250 हलवाई और 150 से भी ज्यादा कैमरामैन इलेक्ट्रिशियन मैनेजरों की है। पार्टी कार्यकर्ताओं की तरह ये टीम भी दिन रात एक करेगी। ताकि चुनाव प्रचार के दौरान नेताजी की शान में कोई कमी नहीं रहे। भाजपा, कांग्रेस जैसे दलों के प्रत्याशियों ने अभी से अपने-अपने हिसाब से इस टीम के लीडर तय कर लिए हैं। एडवांस बुकिंग हो चुकी हैं और मोहल्ला एवं वार्ड स्तर पर अब काम शुरू होगा।
4500 से एक लाख रुपए तक का मंच
नेताओं के खड़े होकर भाषणबाजी के लिए आजकल मजबूत किस्म के मंच बनाने का चलन है। इसके निर्माण की लागत 4500 से 10 हजार रुपए प्रति वर्गफीट तक आती है। बड़े नेताओं के कार्यक्रमों में इन्हीं मंचों पर एक लाख तक खर्च आता है।
250 से 600 रुपए प्रति प्लेट खाना
आमतौर पर ये ठेके प्रति प्लेट के हिसाब से दिए जाते हैं, जिसमें सुबह की चाय नाश्ता, दोपहर का खाना, शाम का चाय नाश्ता और रात का खाना शामिल होता है। ये ठेके 300 से 600 रुपए प्रति प्लेट की दर पर कार्यकर्ता संख्या के हिसाब से दिए जाते हैं।
जिला निर्वाचन कार्यालय ने ये रेट किए हैं तय
– मंच : 15 फुट गुणा 15 फुट के लिए 250 रुपए प्रतिदिन
– कनात : 6 फुट गुणा 15 फुट के लिए 25 रुपए प्रतिदिन
– दरी : 8 फुट गुणा 10 फुट के लिए 12 रुपए प्रतिदिन
– टेबल : 2.5 फुट गुणा 5 फुट व 2.5 फुट गुणा 6 फुट व 2 फुट गुणा 5 फुट के लिए 6 रुपए प्रतिदिन
– टेबल पाट : 6 फुट गुणा 3 फुट 32 रुपए प्रतिदिन
– रजाई : 5 रुपए प्रतिदिन
– तकिया : 2 रुपए प्रतिदिन
– पानी के केम्पर भरे हुए : 20 लीटर 18 रुपए प्रतिदिन
– पंखे : 40 रुपए प्रतिदिन
– जनरेटर (बिना डीजल): 250 रुपए प्रतिदिन
– भाषण स्टैंड : 120 रुपए प्रतिदिन
– ढोल/थाली मय व्यक्ति : 400 रुपए प्रतिदिन
– साफा : 200 रुपए प्रतिदिन
– खाने की थाली : 75 रुपए प्रति थाली
– चायः 7 रुपए प्रति कप
– कॉफी : 10 रुपए प्रति कप
– मिर्ची बड़ा/कचौरी/समोसा : 15 रुपए प्रतिनग
– सभी प्रकार के नमकीन/सेव/भुजिया/मोगर आदि: 200 रुपए प्रति किलो
– मिठाई-लड्डू/जलेबी आदि : 300 रुपए प्रति किलो
Source: Jodhpur