- आपसी अनबन में बोलेरो कैम्पर से बाइक को मारी टक्कर
- कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नेवरी गांव सरहद में की हत्या
कल्याणपुर थाना क्षेत्र के नेवरी गांव में आपसी विवाद की मंडली पुलिस थाने से रिपोर्ट देकर घर लौट रहे एक व्यक्ति की आधा दर्जन से अधिक आरोपियों के बोलेरो गाड़ी से टक्कर मार हत्या करने का सनसनीखेज मामला बुधवार को सामने आया है। आरोपियों ने मंगलवार शाम को बाइक पर सवार व्यक्ति के टक्कर मारी थी, इसके बाद युवक को उपचार के लिए जोधपुर भेजा गया, जहां देर रात उसकी मौत हो गई। बुधवार सुबह निर्मम हत्या की जानकारी पर बड़ी संख्या में सर्वसमाज के लोगों ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल के आगे एकत्र होकर आरोपियों को गिरफ्तार करने सहित कई मांगों को लेकर शव उठाने से मना कर दिया। इधर, जिला कलक्टर राजेंद्र विजय व एसपी हरिशंकर ने घटनास्थल पर पहुंच कर टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने देर शाम 2 नामजद समेत 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
पुलिस के अनुसार मंडली थाना क्षेत्र के मोहनपुरा गांव निवासी ओमप्रकाश (42) पुत्र मूलाराम जाट मंगलवार शाम को मंडली थाने से घर जा रहा था कि शाम करीब 7.30 बजे नेवरी सरहद में पहुंचा तो सामने से सफेद रंग की बोलेरो कैम्पर गाड़ी में सवार होकर आए रिड़मलपुरा निवासी मठार खान पुत्र शेरू खान, गनी खान पुत्र निजाम खान, सोमू खान पुत्र मलू खान, नेडली निवासी यारु खान पुत्र रहमान खान, नेवरी निवासी गनी खान पुत्र सायर खान व 4-5 अन्य ने बाइक को कैम्पर गाड़ी से मारी और टक्कर से नीचे गिरे ओमप्रकाश व नवलाराम के साथ लाठियों से मारपीट की। बीच बचाव में आए नवलाराम के साथ भी मारपीट की गई। इनके चिल्लाने पर आरोपी घायलों को मौके पर छोड़ कर भाग गए। सूचना पर मंडली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ओमप्रकाश व चोटिल नवलाराम को मंडली अस्पताल में ले गए, जहां से ओमप्रकाश को जोधपुर रैफर किया गया। जोधपुर में अस्पताल में उपचार के दौरान ओमप्रकाश की मौत हो गई।
आपसी विवाद का मामला
मृतक ओमप्रकाश के भाई नारायणराम की ओर से पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 29 अक्टूबर को उसके पड़ोसी भंवरसिंह व रोशन खान पुत्र शेरू खान झगड़ रहे थे कि इस दौरान उसका भाई ओमप्रकाश बीच बचाव करने पहुंचा और झगड़ रहे दोनों लोगों को छुड़ाया था। इसके बाद रोशन खान ने मंडली थाने में ओमप्रकाश के खिलाफ रिपोर्ट दी थी, जिस पर पुलिस ने 30 अक्टूबर को भंवरसिंह व ओमप्रकाश को पाबंद किया था। अगले दिन 31 अक्टूबर को रोशन खान व अन्य ने उन्हें भयभीत करने के लिए गाड़ियों से उनके घरों के आसपास चक्कर लगाए और उन्हें जान से मारने की धमकियां दी। जिसका मामला दर्ज कराने के लिए ओमप्रकाश, नवलाराम व दो जने रोशन खान वगैरह के खिलाफ कार्रवाई के लिए मंडली थाने गए थे, लेकिन पुलिस ने अगले दिन आने की बात कह कर रवाना कर दिया।
जोधपुर में धरना, मांगों पर नहीं बनी सहमति
हत्या के मामले में मृतक के परिजनों व सर्वसमाज के लोगों ने जोधपुर के एमडीएम अस्पताल में धरना देकर शव उठाने से मना कर दिया। उन्होंने जिला कलक्टर व संभागीय आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंप कर घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने, मामले में कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले मंडली थानाधिकारी को निलंबित करने, मृतक के परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी और एक करोड़ की आर्थिक सहायता देने की मांग की। धरने पर बैठे लोगों से एएसपी सुभाष खोजा, जोधपुर एडीएम भूराराम समेत कई अधिकारियों ने कई बार वार्ता की, लेकिन रात तक सहमति नहीं बनी थी।
इनका कहना है
पुलिस ने नामजद व अन्य संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों से शव उठाने के लिए भी समझाइश कर रहे हैं। पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई करेगी।
हरिशंकर, पुलिस अधीक्षक बालोतरा
Source: Barmer News