Posted on

  • राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडपुरा
  • इलाज के बाद छात्राओं को छुट्टी दी

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय माडपुरा बरवाला बायतु में छात्र-छात्राओं पर मधुमक्खियों के झुंड ने हमला कर दिया। जिससे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। वहां मौजूद कई बच्चों ने कक्षाओं में भाग कर जान बचाई। वहीं तीन छात्राओं पर मधुमिक्खयों ने हमला कर दिया। जिससे छात्राओं की हालत गंभीर हो गई। छात्राओं के चिल्लाते सुन कर वहां मौके पर ग्रामीण पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद कवास हॉस्पिटल भेज दिया। घायल 3 बच्चों को कवास सरकारी अस्पताल में लाया गया। इलाज के दो घंटे बाद चिकित्सकों ने छात्राओं को छुट्टी दे दी गई।

इनकी बिगड़ी तबीयत
उपखंड में सरकारी स्कूल माडपुरा बरवाला में बुधवार दोपहर हायर सैकंडरी की तीन छात्रा विद्यालय परिसर में खेल रही थीं। तभी मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के हमले में छात्रा गोमती, ममता और मक्कू घायल हो गईं। मधुमक्खियों का छत्ता स्कूल परिसर के एक पेड़ पर है। इसके कारण कई बार मधुमक्खियां आ जाती है। पहले भी एक दो बार बालिकाओं को मधुमक्खियों ने काटा था।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *