Posted on

Road Accident in Rajasthan: Barmer: Chauhtan:चौहटन उपखंड क्षेत्र के पूंजासर गांव की सरहद में फिटकारिया सड़क मार्ग पर गुरुवार रात एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटने से उस पर सवार एक युवक की ट्रैक्टर के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। वहीं ट्रैक्टर पर सवार तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने पुलिस को इत्तला दी और तीनों घायलों को निजी वाहन से चौहटन अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों की सूचना पर चौहटन पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर चौहटन अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर घायलों का इलाज शुरू करवाया।

यह भी पढ़ें: विदेशी युवतियां स्पा सेंटर के नाम पर कर रही जिस्मफरोशी, कहां पढि़ए पूरा समाचार

घायलों को किया रैफर
पुलिस ने बताया कि बुरहान का तला-फिटकारिया सड़क पर पूंजासर के पास एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रैक्टर पलटने से घायल हुए युवकों को चौहटन अस्पताल पहुंचाया गया, जहां मुरीद पुत्र हसन खान निवासी पूंजासर को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं हादसे में घायल सरादीन पुत्र सुजान खान, निजाम पुत्र अमीन व अदरीम पुत्र आलम का चौहटन अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया। अदरीम खान का एक हाथ फ्रैक्चर व एक अन्य को गंभीर चोट लगी होने के कारण बाड़मेर रैफर किया गया।

यह भी पढ़ें: तृपण तो कर रहे पर पितृरों को नहीं कर रहे तृप्त

शव रखवाया मोर्चरी में
पुलिस ने मृतक मुरीद का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। परिजनों की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को आगामी कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर सवार सभी लोग किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। ट्रैक्टर ढलान में अनियंत्रित होकर पलटने से दर्दनाक हादसा हो गया।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *