Air Pollution: तेज सर्दी पड़ने से पहले ही राजस्थान की आबोहवा खराब होने लग गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण मण्डल की ओर से जारी डाटा के मुताबिक प्रदेश के 33 जिलों में से लगभग 30 जिलों की हवा खराब थी। केवल तीन शहर पाली, बांसवाड़ा और राजसमंद में वायु का स्तर सांस लेने के लिए ठीक-ठाक था। जोधपुर सहित आसपास के इलाकों में बीते दो दिन से रात में हुई हल्की बारिश के बावजूद आसमां की सफाई नहीं हो सकी। यहां भी हवा मध्यम स्तर की रही।
सर्वाधिक चिंताजनक स्थिति हनुमानगढ़ की रही, जहां दमघोटू हवा से लोगों का जीना मुश्किल हो गया। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 438 पर पहुंच गया। संभवत: आसपास के हिस्सों में पराली जलाने से हवा प्रदूषित हो गई। श्रीगंगानगर में एक्यूआई 359 रहा जो प्रदेश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। भिवाड़ी 308 और बीकानेर में 305 के साथ हवा की स्थिति खराब रही।
जोधपुर में बारिश के बावजूद एक्यूआई 100 के नीचे नहीं
जोधपुर शहर और आसपास के इलाकों में मंगलवार को 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। बुधवार शाम को भी मेघ बरसे, लेकिन एक्यूआई 100 के नीचे नहीं गया। यहां भी हवा अच्छी थी। जोधपुर में एक्यूआई 162 मापा गया। यहां हवा में मुख्यत: पीएम-10 कण (पार्टिकुलेट मैटर) और ओजोन प्रदूषक थे। बाड़मेर में एक्यूआई 111, जैसलमेर में 132, सिरोही में 161, नागौर में 154 और पाली में 61 रहा।
सुप्रीम कोर्ट ने मांगी है रिपोर्ट
गौरतलब है कि इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट ने भी देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी की शुरुआत में ही हवा बिगड़ने को लेकर 5 राज्यों से रिपोर्ट मांगी है। इसमें राजस्थान भी शामिल है। शीर्ष अदालत ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए राज्यों की ओर से किए प्रयास को लेकर तलब किया है।
4 शहरों में बेहद खराब हवा
शहर- एक्यूआई
हनुमानगढ़- 438
श्रीगंगानगर- 359
भिवाड़ी- 308
बीकानेर- 305
8 शहरों में खराब हवा
शहर- एक्यूआई
झुंझनूं- 272
टोंक- 263
कोटा- 260
भरतपुर- 250
चूरू- 241
दौसा- 223
सीकर- 213
बूंदी- 216
केवल 3 शहरों में ठीक ठाक हवा
पाली- 61
बांसवाड़ा- 97
राजसमंद- 95
ऐसे पहचानिए हवा की गुणवत्ता
एक्यूआई- गुणवत्ता
0 से 50- अच्छी
51 से 100- संतोषजनक
101 से 200- मध्यम
201 से 300- खराब
301 से 400- बहुत खराब
401 से 500- गंभीर स्थिति
Source: Jodhpur