- अब पचपदरा और बाड़मेर से भाजपा और गुड़ामालानी से कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने का इंतजार
भाजपा की ओर से विधानसभा प्रत्याशियों की चौथी सूची में बाड़मेर के शिव से भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा को टिकट दी गई है। भाजपा की ओर से जारी चौथी सूची में केवल दो नाम है। इसमें एक टोडाभीम से रामनिवास मीणा और दूसरा नाम बाड़मेर भाजपा जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह खारा है, जो अब शिव से चुनाव मैदान में है। शिव के भाजपा प्रत्याशी स्वरूपसिंह संघ पृष्ठभूमि से आते है।
शिव विधानसभा का पेच भी काफी दिनों से फंसा रहा था। यहां कांग्रेस से दसवीं बार विधानसभा चुनाव के मैदान में वर्तमान विधायक अमीन खां है। जबकि शिव से भाजपा ने जिन्हे प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरा है, वे पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। इस बीच शिव से दावेदार माने जा रहे रविंद्रसिंह भाटी को टिकट नहीं मिली। उन्होंने कुछ समय पहले तक पूरे विधानसभा क्षेत्र और आसपास में यात्रा निकाली थी। भाटी ने कुछ दिन पहले ही भाजपा ज्वाइन की थी।
अब तीन सीटों पर प्रत्याशियों का इंतजार
जिले में अब बाड़मेर और पचपदरा में भाजपा तथा गुड़ामालानी में कांग्रेस से प्रत्याशी की घोषणा होना बाकी है। बाड़मेर की सीट को लेकर काफी जद्दोजहद चल रही है। इस सीट को लेकर दावेदारों के समर्थक और आमजन भी काफी उत्सुक है। वहीं दावेदारों की धडकऩें काफी तेज हो गई है। क्योंकि नामांकन में शुक्रवार सहित तीन दिन बचे है। पर्चा भरने का 6 नवम्बर आखिरी दिन है, इस दौरान रविवार को नामांकन नहीं होंगे। ऐसे में संभावित प्रत्याशी भी चाहते हैं कि आज सीट फाइनल हो जाए तो फिर तैयारी करने में जुटें।
Source: Barmer News