Posted on

Rajasthan BJP Candidate 4th List: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। शुक्रवार को जारी हुई इस लिस्ट में केवल दो प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है। शिव सीट से स्वरूप सिंह खारा को टिकट दिया गया है। वहीं टोडाभीम (अजजा) सीट से राम निवास मीणा को चुनावी मैदान में उतारा गया है। बॉर्डर की इस सीट पर कांग्रेस ने पूरी जद्दोजहद के बाद में अमीन खां को प्रत्याशी घोषित किया था। चर्चा थी कि पिछले दिनों भाजपा शामिल हुए रविंद्र सिंह भाटी को टिकट देने की सूचना थी, लेकिन पार्टी ने खारा को यहां से प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan elections: जिनकी खुद की कोई वारंटी नहीं है, वे अब देने लगे गारंटी: वसुंधरा राजे

वहीं टिकट की घोषणा के साथ ही भाजपा में बगावत का दौर भी शुरू हो चुका है। टिकट मिलने की उम्मीद लगाए बैठे भाजपा नेता खंगार सिंह सोडा ने बगावती तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। दरअसल इस सीट से प्रत्याशी की घोषणा होते ही खंगार सिंह सोडा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला अपनी नाराजगी जताई। उन्होंने लिखा कि मेरे समर्थकों से निवेदन है कि मैं शिव पहुंच रहा हूं, आगे कि रणनीति तय करेंगे और मेरे नाम से दो फॉर्म उठा लो। ऐसे में भाजपा के सामने अब डैमेज कंट्रोल बड़ा मुद्दा बन गया है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी अब तक कुल 184 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम जारी कर चुकी है। अब 16 सीटों पर पार्टी को प्रत्याशियों का एलान करना है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Chunav 2023: कांग्रेस छोड़ आए, भाजपा ने दिया इनाम, बागी को भी मौका

इन सीटों पर भी फंसा पेंच

पचपदरा- पचपदरा से उम्रदराज हुए विधायक अमराराम चौधरी के अलावा प्रत्याशियों के नाम हैं। यहां पर कांग्रेस ने मदन प्रजापत को प्रत्याशी घोषित कर दिया है, लेकिन भाजपा की ओर से अभी भी समय लिया जा रहा है। भाजपा के लिए यहां नया चेहरा उतारने से पहले सौ बार विचार करना पड़ रहा है कि आखिर निर्णय लें तो किस पर?

बाड़मेर- बाड़मेर जिला मुख्यालय की सीट पर भी भाजपा ने तीन बार हार का स्वाद चखा है। लगातार हार के बाद अब यहां पर नया चेहरा, सांसद या फिर दांव खेलने की स्थिति को लेकर मुश्किलें लगातार बढ़ रही हैं। भाजपा पूरा समय ले रही है कि निर्णय ऐसा हो, जिस पर परेशानी बढ़ने की बजाय कम हो।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *