बालोतरा . भाजपा की ओर से प्रत्येक मंडल स्तर पर एनआरसी के समर्थन में जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। जिला उपाध्यक्ष हितेश पटेल ने बताया कि इसे लेकर सोमवार को भाजपा जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने पत्रक का विमोचन किया।
वहीं अभियान के लिए जिला प्रभारी रामविलास चण्डक व सहप्रभारी मदनलाल चौपड़ा को मनोनीत किया है। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संपर्क कर बिल के समर्थन में जानकारी देने की बात कही।
साथ ही 3 जनवरी को जोधपुर में होने वाली केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रैली को सफल बनाने के लिए आमजन को इसमें भाग लेने की अपील की। उन्होंने बताया कि मंगलवार रात 7 बजे द्वितीय रेलवे फाटक से संपर्क अभियान प्रारंभ किया जाएगा।
इस अवसर पर युवा मोर्चा प्रदेश मंत्री खेताराम प्रजापत, नगर अध्यक्ष अमराराम सुंदेशा, पार्षद नगराज प्रजापत, हनुमान पालीवाल, महेश परमार, कांतिलाल घांची, लक्ष्मण गहलोत, मुकेश गुप्ता आदि मौजूद थे। रैली को लेकर के पूर्व मंत्री अमराराम चौधरी, सभापति सुमित्रा जैन, पारसमल भंडारी आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़े…
गंगावास के बाल वैज्ञानिक केरल में देंगे प्रस्तुति
बालोतरा. कोरणा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग व नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कम्यूनिकेशन की ओर से केरल में आयोजित 27वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस 2019 में राउमावि गंगावास के बाल वैज्ञानिक प्रजेंटेशन देंगे। इसके लिए धर्माराम मुण्डन व गणेश मूढ़ का राष्ट्रीय स्तर पर चयन हुआ है।
विद्यालय के एपीजे अब्दुल कलाम विज्ञान क्लब अध्यक्ष पीएस जाखड़ ने बताया कि छात्र धर्माराम मुण्डन मरुस्थलीकरण को रोकने में अरणी क्लेरोडेन्ड्रम फ्लोमिडस की महत्वपूर्ण भूमिका, इसका उपयोग व गणेश मूढ़ खेजड़ी के आर्थिक एवं औषधीय महत्व पर तिरुवंथपुरम केरल में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुती देगा।
Source: Barmer News