जोधपुर।
चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थानान्तर्गत डीपीएस के पास स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाते ही पीछे से तेज रफ्तार व लापरवाही से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। बाइक सवार महिला के नीचे गिरते ही ट्रक ने कुचल दिया और उसकी मौत हो गईं।
पुलिस के अनुसार मूलत: सेतरावा हाल सांगरिया में प्रणीता नगर निवासी नेमीचंद पुत्र जसाराम प्रजापत अपनी पत्नी धाईदेवी के साथ बाइक पर गांव जाने के लिए घर से रवाना हुआ। दोनों के हेलमेट पहने हुए थे। डीपीएस से कुछ आगे स्पीड ब्रेकर आने पर नेमीचंद ने बाइक के ब्रेक लगाए। इतने में पीछे से आए ट्रक ने बाइक को चपेट में ले लिया। जिससे पत्नी नीचे गिर गईं। ट्रक ने उसे कुचल दिया। पति ने उसे संभाला और वहां से निकल रही कार में चालक अनवर की मदद से गंभीर घायल पत्नी को मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के दौरान धाइदेवी की मौत हो गई। पति ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
Source: Jodhpur