Posted on

बाड़मेर. धनाऊ पंचायत समिति परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने कहा कि बाड़मेर में अभी जो टिड्डी (locust) का प्रकोप हुआ है, वो आपके सामने है। खेतों (farms) को बर्बाद कर दिया है।

Read more : बाड़मेर के सीमावर्ती गांवों में टिड्डी का हमला, फसलें कर रही चट

इस बार फाका (swarm) लंबा चला है। 20-25 साल बाद ऐसा हुआ है। पहली बार रबी की फसल में नुकसान कर रहा है। बाड़मेर-जैसलमेर व जालोर में नुकसान हुआ है।

Read more : टिड्डी फाका पहुंचा खेतों के पास, किसानों की बढ़ी चिंता

प्रयास करेंगे किसानों को जल्द अनुदान मिल सके। किसानों (farmers) ने फसल बीमा करवा रखा है, उनकी कार्रवाई शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि अकाल, सूखा पडऩे पर सरकार पशुओं के लिए तत्पर रही है।

Read more : थार में तीन साल बाद जमाना, फसलों पर छाया टिड्डी का साया

छह माह पहले बाड़मेर के लिए स्पेशल स्वीकृति जारी कर 30 करोड़ का बजट दिया। उन्होंने कहा कि निरोगी राजस्थान अभियान शुरू किया है। इसके तहत जागरुकता लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीमार पड़े ही क्यों? इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

Read more : बाड़मेर में हरे-भरे खेतों पर टिड्डी का हमला, फसल कर रही है चट

आपदा में हम साथ हैं

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि बाड़मेर में टिड्डी के हमले (tiddi attack) से काफी नुकसान हुआ है। उसकी गिरदावरी होगी। आपदा की स्थिति में सरकार हरवक्त किसानों के साथ है।

कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों की पीड़ा देखने आए हैं। टिडï्डी से ज्यादा नुकसान हुआ है। आप चिंता नहीं करें। सरकार हर वक्त मदद करेगी। चौहटन विधायक पदमाराम ने आभार जताया।

Read more : सरकार ने माना बाड़मेर-जैसलमेर सबसे अधिक टिड्डी प्रभावित क्षेत्र

मुख्यमंत्री का हुआ स्वागत

धनाऊ पंचायत समिति में मुख्यमंत्री गहलोत का कांग्रेस जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया। इस मौके पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल, जिलाध्यक्ष फतेहखान, गफूरखान, शम्मा बानो, प्रधान भगवती मेघवाल, ताजाराम, लक्ष्मणसिंह गोदारा, सभापति दिलीप माली, उपसभापति सुरतानसिंह, छात्रसंघ अध्यक्ष दिपेन्द्र जाखड़, राजेन्द्र कड़वासरा सहित कई जने मौजूद रहे।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *