बालोतरा. पाटोदी कस्बे में औषधि नियंत्रण अधिकारी बाड़मेर दिनेश सुथार व पाटोदी चिकित्सा अधिकारी नितिन खंडेलवाल ने एक निजी चिकित्सालय का निरीक्षण कर उसे सील किया।
औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार ने बताया कि पाटोदी इंडियन हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान कोई चिकित्सक नहीं मिला। एक चिकित्सक ने अपना एम एलियास बताया। दस्तावेज दिखाने की बात कहने पर उसने कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। मरीजों के बयान लिए।
हॉस्पिटल में दवाइयां व अन्य सामग्री व्यवस्थित रख हॉस्पिटल को सील किया गया। दस्तावेज पेश नहीं करने तक हॉस्पिटल बंद रखने का नोटिस थमाया। कार्रवाई की सूचना पर मेडिकल व हॉस्पिटल, झोलाछाप डॉ. अपनी दुकानें, स्टोर बंद करके भाग गए।
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने 26 दिसम्बर को दवा की दुकानों पर इलाज की दुकानदारी शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस पर हरकत में आए चिकित्सा विभाग ने कार्रवाई की।
कार्रवाई की है
राज्य सरकार के निर्देश हैं कि नीम हकीम के खिलाफ उचित कार्रवाई करें। इस पर कार्रवाई की गई है। जो आगे भी जारी रहेगी।
– डॉ. कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News