बालोतरा. बालोतरा-बागुंडी सड़क पर मंगलवार मध्यरात्रि बाद सरकारी एम्बुलेंस का चालक नशे में इस कदर धुत्त था कि उसे पता ही नहीं चल रहा था, कि वह स्वयं कहां है, उसकी एम्बुलेंस कहां है और उसमें सामान क्या भरा हुआ है।
सिवाना के राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय की एम्बुलेंस का चालक सलीम खां मंगलवार शाम बाड़मेर से मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के तहत मिलने वाली दवाइयां व अन्य सामान लेकर रवाना हुआ। रास्ते में वह नशे में इतना धुत्त हो गया कि बालोतरा पहुंचने के बाद सिवाना जाने के बजाय बाड़मेर की तरफ वापस निकल गया।
इस दौरान रात में करीब 2.30 बजे खेड़ व कलावा गांव के बीच एम्बुलेंस का संतुलन बिगडऩे से वह सड़क से नीचे उतर गई। गनीमत रही कि एम्बुलेंस पलटी नहीं। इसके बाद वह जैसे-तैसे गाड़ी से नीचे उतरा तो बबूल के कांटों पर गिर गया। राहगीरों ने सरकारी एम्बुलेंस को सड़क से उतरा देख पत्रिका संवाददाता को सूचना दी। इसके बाद पत्रिका संवाददाता रात को मौके पर पहुंचा तो एम्बुलेंस चालू थी और हैड उसकी लाइट्स जल रही थी।
एम्बुलेंस में एक बोतल में शराब पड़ी थी। एक साइड में शराब पीने के लिए प्लास्टिक की गिलास पड़ा था। इसके बाद आसपास देखा तो चालक बबूल के कांटो पर पड़ा था। राहगीरों की मदद से चालक को झाडिय़ों से बाहर निकाल सड़क पर लाया गया तो उसे यह भी पता नहीं था कि वह खड़ा कहां है।
इसके बाद बालोतरा राजकीय चिकित्सालय की एम्बुलेंस चालक अमृतदास संत भी मौके पर पहुंचे। वे उसे राजकीय चिकित्सालय ले गए। वहां उसका उपचार किया गया। बुधवार सुबह क्रेन की मदद से एम्बुलेंस को सही किया गया।
जांच करवा रहे हैं
सिवाना अस्पताल के एम्बुलेंस चालक के नशे में वाहन चलाने की जानकारी मिली है। जांच करवाई जा रही है। चालक के खिलाफ शीघ्र विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
– डॉ.कमलेश चौधरी, सीएमएचओ बाड़मेर
Source: Barmer News