- मेगा हाईवे पर आरजीटी चौराहे के पास हादसा
गुड़ामालानी क्षेत्र के आरजीटी थाना अन्तर्गत मेगा हाइवे पर रविवार को आरजीटी चौराहे के पास तेज गति से आ रहे ट्रेलर ने बाइक को चपेट में लेते हुए टक्कर मार दी। दुर्घटना मे बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर आरजीटी पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
लापरवाही से आ रहे ट्रेलर के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी
आरजीटी थानाधिकारी इमरान खान ने बताया कि मेगा हाइवे पर रविवार को जुंजाराम पुत्र जोधाराम (25) मेगवाल निवासी जयपालो की ढाणी , मोडावास नया नगर से अपनी मोटरसाइकिल लेकर घर की और आ रहा था। इस दौरान आरजीटी चौराहे के समीप सामने तेज गति व लापरवाही से आ रहे एक ट्रेलर के चालक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे मे बाइक सवार युवक का शव कई फीट तक वाहन से नीचे घसीटता हुआ चला गया और युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक के शव को निजी वाहन से गुड़ामालानी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी लाया गया।
शव परिजनों को सुपुर्द किया
पुलिस ने हादसे में प्रयुक्त वाहनों को थाना परिसर में खड़ा करवाया। मृतक के भाई छगनाराम पुत्र जोधाराम की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर शुरु की। शाम को पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
Source: Barmer News