सेतरावा कस्बे के निकट फलोदी-पचपदरा मेगा हाईवे पर एक सड़क हादसे में मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। गंभीर घायल को इलाज के लिए जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
मोटर साइकिल सवार के परिवार में उनके छोटे भाई के पुत्री की शादी थी, रिश्तेदारों को शादी के कार्ड बांटने के लिए आ रहे थे। इस दौरान यह हादसा हो गया, जिससे खुशियां गम में बदल गई। हादसे में असंतुलित ट्रक भी मौके पर पलटी खा गया। ट्रक चालक मौेके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
यह भी पढ़ें : एक साथ 6 शव रखे गए पुलिस लाइन में, मंजर देखकर कांप उठी रूह, खुद पुलिसकर्मी तक रो पड़े
सेतरावा चौकी पुलिस ने बताया कि इस संबध में अरिहंत नगर पाल रोड जोधपुर निवासी प्रार्थी नेताराम पुत्र देदाराम जाति सुथार ने एमडीएम अस्पताल जोधपुर में मोर्चरी रूम से एक लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि मेरा भाई बालाराम सुथार 19 नवम्बर की सवेरे करीब 8 बजे घर से मेरी पुत्री के विवाह के कार्ड बांटने गांव हापासर से सेतरावा जा रहा था।
सेतरावा सरहद रोड पर उसकी मोटर साइकिल को पीछे से ट्रक चालक तेज लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी। गंभीर घायल भाई को मेरे रिश्तेदार आदि एम्बुलेंस से जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच हेड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई हैं।
यह भी पढ़ें : गमगीन माहौल में हुआ पुलिस के दो जवानों का अंतिम संस्कार, पूरे गांव में नहीं चले चूल्हे
Source: Jodhpur