बाड़मेर पत्रिका.
प्रदेश में अभी तक के मतदान में पोकरण 67.51 प्रतिशत मतदान कर दूसरे नंबर पर है। तिजारा 69 प्रतिशत के साथ सबसे आगे है। साठ से अधिक मतदान करने वालों में बाड़मेर की बायतु व शिव सीट भी है।
प्रदेश में मतदान का उत्साह सीमावर्ती इलाके में सर्वाधिक आ रहा है। पोकरण, जैसलमेर, बायतु और शिव में मतदान को लेकर बढ़ रहे उत्साह ने मतदाताओं के वोट के प्रति जोश को दर्शा दिया है। शिव में अभी मतदान 60 फीसदी को लांघ गया है।
04 हॉट सीट पर गर्मजोशी से मतदान
जिले की पोकरण हॉट सीट पर आमने सामने की टक्कर है और यहां पर 67.51 प्रतिशत मतदान दोपहर 3 बजे तक हो गया है। त्रिकोणीय मुकाबले की हॉट सीट बायतु पर 63.65 प्रतिशत मतदान हुुआ हैै। शिव में चार कोणीय मुकाबला है और यहां पर भी मतदान 61.24 प्रतिशत हुआ है। बाड़मेर में मतदान का आंकड़ा 58.09 प्रतिशत पहुंचा हैै। शहरी क्षेत्र में मतदान कम हुुआ है। गांवों में भर-भरकर वोट आ रहे है।
जिले का तीन बजे तक का मतदान
बाड़मेर में कुल मतदान 56.74 प्रतिशत पोलिंग
दोपहर 3 बजे तक कहां कितनी वोटिंग
बाड़मेर -58.09
शिव – 61.24
चौहटन-54.47
सिवाना -47.00
बायतु- 63.65
गुड़ामालानी 58.07
पचपदरा -53.58
जैसलमेर में कुल मतदान 63.48
जैसलमेर 59.90
पोकरण 67.51
Source: Barmer News