- दूरस्थ क्षेत्र की टीमें भी देर रात तक पहुंचती के साथ यहां ईवीएम जमा करवाई
बाड़मेर जिले में मतदान कराने के बाद शनिवार रात को शहर के पीजी कॉलेज परिसर में टीमें लौटने का सिलसिला चला। बसों के आगमन से कॉलेज ग्राउंड के आस-पास जाम के हालत बन गए। सबसे पहले बाड़मेर और नजदीक के विधानसभा क्षेत्रों की टीमों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ। इसके बाद अन्य दूरस्थ क्षेत्र की टीमें भी देर रात तक पहुंचती के साथ यहां ईवीएम जमा करवाई। सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में रखवाया जा रहा है।
सील बंद कमरों में रखी जाएगी ईवीएम
पीजी कॉलेज परिसर में 3 दिसंबर को मतगणना होगी, तब तक ईवीएम सील बंद कक्षों में रखी जाएंगी। जिसकी निगरानी के लिए पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
जीपीएस निकालने के बाद लौटे वाहन
मतदान दलों को लेकर आ रहे सभी वाहनों पर जीपीएस लगाया गया था। ऐसे में दलों को उतारने के बाद जीपीएस निकाले गए। इसके बाद वाहनों को जाने की अनुमति दी। दूसरी तरफ मतदान करके लौटी टीमें जल्द से ईवीएम जमा करवाकर घर जाने की जल्दी दिखी।ो
Source: Barmer News