Rajasthan Election Voting 2023 Live: राजस्थान में विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान शांतिपूर्वक जारी हैं। दोपहर एक बजे तक करीब 40 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर चुके हैं। वहीं जोधपुर जिले की बात करें तो यहां शेरगढ़ में बंपर वोटिंग हो रही है। दोपहर एक बजे तक शेरगढ़ में 40.97 फीसदी मतदान हो चुका है। वहीं भोपालगढ़ में 34.01, बिलाड़ा में 37.36, जोधपुर शहर में 36.44, लोहावट में 39.54, लूणी में 38.01, ओसियां में 39.36, फलोदी में 34.75, सरदारपुरा में 37.89 और सूरसागर में 38.37 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। बता दें कि शेरगढ़ में पिछले चुनाव में भी सर्वाधिक 78.94 फीसदी वोटिंग हुई थी। वोटिंग की रफ्तार से माना जा रहा है कि शायद पिछले चुनाव का रिकॉर्ड टूट सकता है।
बता दें कि इस बार 11 घंटे, मतलब 660 मिनट का समय आपके पास है अपनी ताकत दिखाने के लिए। पिछली बार गांवों में लोकतंत्र का उत्साह गजब का दिखा। जिले की 10 में से 3 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 78 प्रतिशत से भी ज्यादा था, लेकिन शहर में कमजोर था। इस बार शहर से लेकर गांव व ढाणी तक ताकत लगाकर जिले का मतदान प्रतिशत 75 प्रतिशत को पार करने का लक्ष्य है। जिले की 4 सीट ऐसी हैं जहां शहरी मतदाताओं का प्रभाव है। इनमें मतदान प्रतिशत 2018 में बहुत कम रहा। इसका कारण लोगों में रुचि की कमी थी। इनमें जोधपुर शहर, सरदारपुरा, सूरसागर नगर निगम सीमा में आते हैं। बिलाड़ा सीट में दो नगर पालिकाएं लगती हैं। यहां मतदान 70 प्रतिशत से भी कम रहा।
गांवों में दिखा था जोश
लोहावट – 79.20 प्रतिशत –
शेरगढ़ – 78.94 प्रतिशत
ओसियां – 78.55 प्रतिशत
फलोदी – 76.46 प्रतिशत
लूणी – 75.82 प्रतिशत
भोपालगढ़ – 68.84 प्रतिशत
यह भी पढ़ें- Rajasthan Voting 2023 Live Update: वोट डाल कांग्रेस पर बरसे गजेंद्रसिंह शेखावत, कहाः सत्ता में आ रही है भाजपा
यहां कम रहा मतदान
जोधपुर शहर – 64.05 प्रतिशत सबसे कम
सरदारपुरा – 67.09 प्रतिशत
सूरसागर – 67.14 प्रतिशत
बिलाड़ा – 69.81 प्रतिशत
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election Voting Live Update: वोट डाल CM गहलोत ने कहाः मोदी की गारंटी फेल, बनेगी कांग्रेस की सरकार
Source: Jodhpur