Posted on

Rajasthan election 2023: जोधपुर जिले में सबसे अधिक लूणी विधानसभा मतदान केन्द्र संख्या 193 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धींगाणा में 95.56 प्रतिशत और सबसे कम सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र संख्या 125 ए केंद्रीय विद्यालय नं. 2 सेना (कमरा नं. 3) शिकारगढ़ में 30.44 प्रतिशत रहा। फलोदी में 1, लोहावट में 5, शेरगढ में 1, ओसियां में 4, भोपालगढ में 1, लूणी में 8 व बिलाड़ा विधानसभा के 1 मतदान केन्द्र में 90 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

वहीं प्रदेश में जहां मतदान का आंकड़ा आंशिक रूप से बढ़ा है तो जोधपुर में यह आंकड़ा घटा है। 1.5 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट हुई है। इसमें सबसे बड़ा अवांछित योगदान फलोदी का रहा है। फलोदी में 7 प्रतिशत से ज्यादा मतदान घटा हैं, जो कि सभी के लिए चौंकाने वाला रहा। हालांकि मतदान प्रतिशत के हिसाब से फलोदी जिले में अंतिम पायदान पर तो नहीं है, लेकिन गिरावट ने परिणाम को प्रभावित करने के संकेत दे दिए हैं। वहीं दूसरी ओर सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत बढ़ाने वाली सीट सूरसागर रही, यहां पिछली बार की तुलना में 2.5 प्रतिशत वोटिंग बढ़ी। जिले की 10 में से महज 3 तीन सीट पर मतदान बढ़ा, जबकि 7 क्षेत्रों में मतदान घटा है।

यहां घटा मतदान
विस क्षेत्र — मतदान प्रतिशत
फलोदी — 7.15
सरदारपुरा — 0.54
लोहावट — 1.51
बिलाड़ा — 2.28
भोपालगढ़ — 2.39
लूणी — 3.01
शेरगढ़ — 3.89

यहां बढ़ा मतदान
विस क्षेत्र — मतदान प्रतिशत
सूरसागर — 2.50
जोधपुर शहर — 1.71
ओसियां — 0.29

यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: राजस्थान में मतदान प्रतिशत बढ़ने से इन हॉट सीटों ने पकड़ी हीट

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *