Posted on

विधानसभा चुनाव के परिणाम को लेकर अब प्रत्याशियों की धड़कनें तेज होने लगी हैं। रविवार को विधानसभा के रिजल्ट घोषित होने हैं। ऐसा माना जा रहा है कि चुनाव का पहला परिणाम सुबह करीब 10 बजे घोषित होने की संभावना है। जानकारों के अनुसार दोपहर एक बजे तक सभी परिणामों की तस्वीर भी साफ हो जाएगी। जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना सुबह 8 बजे से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय व राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में होगी। इसकी सभी तैयारियां अंतिम चरण में हैं। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में सूरसागर, लोहावट, शेरगढं व बिलाड़ा व राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय जोधपुर में ओसियां, भोपालगढं, सरदारपुरा, जोधपुर, फलौदी व लूणी विधानसभा क्षेत्र की मतगणना होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयनारायण मीणा ने बताया कि मतगणना प्रबन्धन को लेकर व्यापक व्यवस्थाएं की गई हैं।

मतगणना स्थल: पोलिटिकल एजेन्ट के लिए पीली टंकी वाले गेट से होगी प्रवेश व्यवस्था
मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने गुरुवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित स्ट्रॉन्ग रूम एवं मतगणना स्थल का दौरा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ईवीएम मशीनों का सुरक्षा बंदोबस्त को भी देखा। मतगणना के दिन पॉलीटेक्निक परिसर में स्थापित होने वाले मीडिया सेंटर की तमाम व्यवस्थाओं, मीडिया की एंट्री तथा पार्किंग व्यवस्था का अवलोकन भी किया। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्रों, मतगणना स्थल पर मीडियाकर्मियों तथा सरकारी कार्मिको के लिए प्रवेश पोलिटेक्निक कॉलेज के नगर निगम की तरफ वाले गेट से तथा पोलिटिकल एजेंट्स के लिए प्रवेश व्यवस्था पीली टंकी वाले गेट से होगी। इसी प्रकार पोलिटिकल एजेन्टस के लिए पार्किंग की व्यवस्था पीली टंकी गेट के बाहर एमआईसी कैम्पस में रखी गई है। गुप्ता ने बताया कि पोलिटिकल एजेन्टस को मतगणना स्थल पर मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

किस विधानसभा में कैसी होगी व्यवस्था
– लोहावट: 275 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर हॉल नम्बर 2 में होगी। यहां 16 टेबल होंगी, जिसमें ईवीएम की 12 टैबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 23 राउण्ड मतगणना के होंगे।
– शेरगढ़: 289 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर कमरा नम्बर 41 में होगी। इसके लिए 17 टेबल लगेंगी। इसमे ईवीएम टेबल 12, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 25 राउण्ड मतगणना के होंगे।
– सूरसागर: 248 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर कमरा नम्बर 42 में होगी, जिसमें 14 टेबल लगेंगी जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल 1 ईटीपीबीएमएस व 25 राउण्ड मतगणना के होंगे।
– बिलाड़ा: 284 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर कमरा नम्बर 34 में होगी, जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 29 राउण्ड मतगणना के होंगे।
– ओसियां: 255 मतदान केन्द्रों की मतगणना प्रथम तल पर कमरा नम्बर डी 10 में होगी, जिसमें 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 19 राउण्ड होंगे।
– भोपालगढ़: 291 मतदान केन्द्रों की मतगणना प्रथम तल पर इलेक्ट्रिकल एंड वर्कशॅाप कक्ष में होगी, जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 30 राउण्ड होंगे।
– सरदारपुरा: 225 मतदान केन्द्रों की मतगणना भूतल पर सी आर रूम में होगी, जिसमें 12 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 19 राउण्ड होंगे।
– जोधपुर शहर: 174 मतदान केंद्रों की मतगणना प्रथम तल पर कम्युनिकेशन लैब में होगी, जिसमें 10 ईवीएम टेबल, 3 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 18 राउण्ड होंगे।
– फलोदी: 259 मतदान केन्द्र की मतगणना प्रथम तल पर कमरा नम्बर डी 8 में होगी, जिसमें 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 19 राउण्ड होंगे।
– लूणी: 312 मतदान केन्द्रों की मतगणना प्रथम तल पर कमरा नम्बर डी 7 में होगी, जिसमें 14 ईवीएम टेबल, 4 पीबी टेबल, 1 टेबल ईटीपीबीएमएस व 23 राउण्ड होंगे।

यह भी पढ़ें- Rajasthan News: अब कांग्रेस के 25 विधायकों की सदस्यता के खिलाफ याचिका हो जाएगी सारहीन

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *