Train News: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की नागपुर मण्डल पर राजनांदगांव-कलमना रेलखण्ड के मध्य कन्हान स्टेशन पर तीसरी लाइन डालने के लिए नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया जा रहा है। इस कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह ने यह जानकारी दी।
रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाड़ी संख्या 20843, बिलासपुर-भगत की कोठी रेलसेवा चार, पांच, 11 व 12 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20844, भगत की कोठी-बिलासपुर रेलसेवा सात, नौ, 14 व 16 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20845, बिलासपुर-बीकानेर रेलसेवा सात व नौ दिसम्बर को रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 20846, बीकानेर-बिलासपुर रेलसेवा 10 व 12 दिसम्बर को रद्द रहेगी।
आज हावड़ा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित
इसी तरह पूर्वी रेलवे क्षेत्र में हावड़ा-बर्द्धमान रेलखण्ड के मध्य ऑटो सिगनलिंग के कार्य के कारण शनिवार को 22.00 बजे से रविवार को 05.00 बजे तक सात घंटे का नॉन इण्टरलॉकिंग ब्लॉक लिया गया। इसके चलते रेल यातायात प्रभावित रहा। गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर-हावड़ा रेलसेवा जिसने शुक्रवार को जोधपुर से प्रस्थान किया है, वह परिवर्तित मार्ग वाया बर्द्धमान-नैहाटी होकर संचालित होगी। गाड़ी संख्या 12307, हावड़ा-जोधपुर रेलसेवा रविवार को हावड़ा से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा परिवर्तित मार्ग वाया नैहाटी-बर्द्धमान होकर संचालित होगी।
यह भी पढ़ें- Train News: फरवरी तक राजस्थान से गुजरने वाली ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित, कई ट्रेनें रद्द तो कुछ का बदला गया रूट
Source: Jodhpur