Posted on

सड़क दुर्घटना में बरजासर के एक गरीब परिवार के घर शादी की खुशियां दूल्हे के साथ उसके भांजे की मौत के कारण मातम में बदल गई। दूल्हे नैनाराम सेजू मेघवाल की बारात सोमवार को पल्ली जाने वाली थी, लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था। बारात को लेकर घर में उत्सव जैसा माहौल था और सभी बारात की तैयारियों में लगे थे।

बारात से पहले की रस्मों की तैयारियों के बीच परिवार पर अचानक दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, जिस दूल्हे की बारात गाजे बाजों के साथ सोमवार सुबह सात फेरों के लिए रवाना होने वाली थी उसी घर से दूल्हे की अर्थी को देखकर हर किसी की आंखे नम थी। पिछले एक माह से पूरा परिवार शादी की तैयारियों में खुशी से जुटा हुआ था, लेकिन शनिवार को फलोदी से शादी की आवश्यक खरीददारी करके वापस गांव आते समय फलोदी नागौर राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में घायल हुए दूल्हे नैनाराम ने रविवार को एमडीएम अस्पताल जोधपुर में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना घर पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें- सेना के ट्रक से टकराई कार, यात्री विमान पायलट व पुत्र की मौत

वहीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दूल्हे के भांजे सुनिल की भी सड़क दुर्घटना के समय मौके पर ही मौत होने से पूरे परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट गया।

यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन ने बाइक चालक की जान ली, पुत्री घायल

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *