Posted on

बाड़मेर. नई सरकार और मुख्यमंत्री के चेहरा और विधायकों के मंत्री बनने का सपना। तीनों की गणित शुरू होते ही बाड़मेर-जैसलमेर से चुने हुए विधायक और मंत्री भी जयपुर पहुंच गए है। पोकरण के विधायक महंत प्रतापपुरी दिल्ली पहुंचकर मुलाकात में व्यस्त है।
हरीश चौधरी-
विधायक दल की बैठक में जयपुर में हिस्सा लिया। कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष का चुनाव भी अहम रहेगा। हरीश चौधरी केन्द्र की राजनीति से सीधा जुड़ाव रखते है। ऐसे में जयपुर में भी विधायक दल में उनकी उपस्थिति व दिल्ली तक संवाद बना रहा।
महंत प्रतापपुरी
सोमवार को ही दिल्ली पहुंच गए थे। जहां पर विशेष मुलाकातें हुई। इसके बाद में जयपुर पहुंचे है। जयपुर में बड़े नेताओं से मुलाकात का क्रम जारी रखा हुआ है।
के के विश्नोई
जयपुर पहुंच गए। यहां शीर्ष नेताओं से मुलाकात के साथ ही सामाजिक स्तर पर भी मित्रों से मुलाकात की है।
हमीरसिंह भायल
सिवाना से जयपुर मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे। सिवाना से ही सभी शीर्ष नेतृत्व से बात की थी और अब विधायक दल की बैठक में भाग लेना है। इस हिसाब से जयुपर में भी बात करेंगे।
प्रियंका चौधरी
प्रियंका चौधरी बगावत के बाद में जयपुर पहुंची है। जहां उनकी मुलाकातें विभिन्न बड़े नेताओं से हो रही है। व्यस्तता और गोपनीयता की वजह से इसका खुलासा नहीं हुआ है। दीगर रहे कि प्रियंका ने पूरे चुनाव कैम्पेन में भाजपा का विरोध नहीं किया। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह से टिकट मांगने के अलावा उन्होंने भाजपा में अंत तक आस्था जाहिर की।
रविन्द्रसिंह भाटी
भाजपा से बागी होकर जीते रविन्द्रसिंह जयपुर मंगलवार दोपहर बाद पहुंचे। उन्होंने यहां पर कई लोगों से मुलाकात की है। भाजपा के बड़े नेता भी लगातार संपर्क में रहे है। यहां दीगर रहे कि रविन्द्र ने पूरे चुनाव कैम्पेन में कहीं पर भी भाजपा का विरोध नहीं किया और कभी भी यह नहीं कहा कि उनका किसी ने टिकट काटा या कटवाया।
आदूराम मेघवाल
संगठन और स्वयंसेवक संघ के नेताओं के साथ मिले है। यहां जयपुर में उन्होंने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है। आरएसएस से जुड़े लोगों के साथ अधिक समय बिताया।
अरूणकुमार चौधरी
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे से जयपुर जाते ही मुलाकात की है। उन्होंने यहां पहुंचकर अन्य नेताओं से भी संपर्क साधा है।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *