प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का असर पहले दिन से ही दिखने लगा है। भाजपा नेता अब अपने क्षेत्र के अफसरों को सीधे फोन कर जनता के काम तुरंत करने के लिए चेतावनी दे रहे हैं। एक दिन पहले जहां भाजपा विधायक बालकनाथ और बालमुकुंदाचार्य ने अफसरों को कानून व्यवस्था और अवैध मांस की बिक्री बंद कराने के लिए चेताया था, वहीं जोधपुर के सरदारपुरा सीट से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रो महेंद्र राठौड़ ने नगर निगम, पीएचईडी और डिस्कॉम अधिकारी को फोन कर बिजली, पानी व्यवस्था सुधारने व अवैध निर्माण रोकने की बात कही। उन्होंने तेवर दिखाते हुए अफसरों को चेतावनी दी और काम करने को कहा।
भ्रम में मत रहना, यह ट्रांसफर की धमकी नहीं
डिस्कॉम के चीफ जोनल इंजीनियर एमएस चारण को फोन पर डांटते हुए राठौड़ ने कहा-कानों में जो कांग्रेस रुपी रुई है, उसे निकाल देना। मेरा नंबर सेव कर लेना। सरदारपुरा से किसी भी कार्यकर्ता का कॉल आए तो उठाना। कांग्रेस राज में आपके कार्यालयों में बैठकर एक वर्ग को संतुष्ट करने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा- भ्रम में मत रहना, यह ट्रांसफर की धमकी नहीं है। अब तक जो धन संग्रह किया है, उसका हिसाब-किताब मांगा जाएगा। सरदारपुरा में राजधर्म का पालन होगा। उन्होंने कहा कि खेतानाड़ी में बहुत बिजली दे दी, अब सरदारपुरा में राजधर्म का पालन होगा।
पांच साल साथ रहना चाहते हैं, अलग रहना चाहते हैं, अपने को डिसाइड करना है
महेंद्र राठौड़ शाम को वार्ड संख्या 72 राइकाबाग में महेंद्र राठौड़ आपके द्वार कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां लोगों के सामने ही पीएचईडी के चीफ इंजीनियर नीरज माथुर से बात की। माथुर से कहा कि इलाके में पिछले दस साल से दूषित पानी है। कल दोपहर को कोई अधिकारी उसकी जांच करेगा और सात दिन के अंदर पानी बिलकुल प्योर आएगा। अगले मंगलवार को मैं वापस आउंगा। पांच साल साथ रहना चाहते हैं, अलग रहना चाहते हैं, अपने को डिसाइड करना है।
आप संबंधित धाने में प्रकरण दर्ज करवाएं
नगर निगम अधिकारी से राठौड़ ने कहा कि मेयर साहब की नजर में प्रकरण ले आया हूं। धड़ाधड़ चुनाव आचार सहायता के दौरान धार्मिक निर्माण हुआ है। ये हो कैसे सकता है। मदरसा शैक्षणिक संस्थान है। ले आउट भी हुआ होगा। मैंने जेडीए भी चलाया है। पूरी फाइल चैक कीजिए और संबंधित धाने में प्रकरण दर्ज करवाइये।
इधर, निगम ने मांगे निर्माण के दस्तावेज
राठौड़ की ओर से इस संबंध में शिकायत करने के बाद नगर निगम दक्षिण की ओर से राइ का बाग स्थित एक धार्मिक स्थल पर अवैध रूप से चल रहे निर्माण कार्य की आशंका के चलते नोटिस दिया गया है। उसके आधार पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने मौका मुआयना किया। अतिक्रमण प्रभारी हरिओम पुरोहित ने बताया कि मौका निरीक्षण के दौरान कार्य बंद था। मौका मुआयना की रिपोर्ट निगम दक्षिण के अतिरिक्त आयुक्त विशाल दवे को दी गई। दवे ने रिपोर्ट के आधार पर निगम के डीओ सेक्शन को नोटिस देने के आदेश दिए।
शिकायत अफसरों तक पहुंचाई
जनता की शिकायतों को अधिकारियों तक पहुंचाया है। धरातल पर कई गड़बड़ियां हैं, जिनका समाधान करने का प्रयास कर रहे हैं।
-प्रो महेंद्र राठौड़
मेरे बड़े भाई हैं, कमी सुधारेंगे
महेंद्र राठौड़ मेरे बड़े भाई हैं। डांट दिया है, कुछ कमी या त्रुटि है तो उसको सुधारने का प्रयास करेंगे।
-एमएस चारण, चीफ इंजीनियर, डिस्कॉम
यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Murder: कौन थे गोगामेड़ी को गोलियों से छलनी करने वाले, हुआ बड़ा खुलासा
हमें शिकायत मिली थी, नोटिस दिया है
निगम को इस संबंध में शिकायत मिली थी। उसी के आधार पर नोटिस दिया जाएगा। निर्माण अनुमति और स्वामित्व के कागज अगर नहीं दिए गए तो कार्रवाई
की जाएगी।
-उत्सव कौशल, आयुक्त, नगर निगम दक्षिण
यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Murder Case: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड पर दीया कुमारी का बड़ा बयान
Source: Jodhpur