Posted on

जोधपुर।
बनाड़ थानान्तर्गत नांदड़ा में सारस्वत नगर स्थित सूने मकान के ताले तोड़कर चोरों ने 2.30 लाख रुपए और छह-सात तोला सोना व चांदी के आभूषण चुरा लिए।
पुलिस के अनुसार सारस्वत नगर निवासी प्रोपर्टी डीलर नाथूराम पुत्र चुन्नीलाल जाट अपनी दादी का निधन होने से 27 नवम्बर को परिवार सहित आनावास गांव गए थे। पीछे मकान में कोई नही था। वो 1 दिसम्बर को किसी कार्य के चलते घर लौटे थे और 2 दिसम्बर को दुबारा गांव चले गए थे। पांच दिसम्बर को पड़ोसी ने मकान में चोरी की सूचना दी। इस पर प्रोपर्टी डीलर घर लौटे तो सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी से 2.30 लाख रुपए, पांच तोला सोने की एक कंठी, सोने की दो अंगूठियां और चांदी की दो पायल चुरा ली। पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। नकबजनी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
ट्रांजिट हॉस्टल में मिला सफाईकर्मी का शव
रातानाडा पुलिस लाइन परिसर स्थित ट्रांजिट हॉस्टल की छत पर सफाई कर्मचारी का संदिग्ध हालात में शव मिला। रातानाडा थाना पुलिस ने मर्ग दर्ज करने के बाद पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा। पुलिस के अनुसार रातानाडा हरिजन बस्ती निवासी अशोक पुत्र ओमप्रकाश परिहार ट्रांजिट हॉस्टल में पिछले 5-7 साल से साफ-सफाई का काम कर रहा था। वह सुबह हॉस्टल की छत पर सोया था, लेकिन वापस उठा नहीं। हॉस्टल में रहने वाले हेड कांस्टेबल व अन्य ने उसे संभाला, लेकिन कोई हलचल नहीं हुई। संदेह होने पर परिजन को सूचना दी गई। भाई दीपक मौके पर पहुंचा और अशोक को संभाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की। फिर शव मोर्चरी भिजवा दिया गया। मृतक के भाई की तरफ से मर्ग दर्ज किया गया है।

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *