जोधपुर।
महिला को अपनी मामी के भाई से मोबाइल पर बात करना उस समय भारी पड़ गया जब युवक ने न सिर्फ बातचीत रिकॉर्ड कर ली बल्कि फोटो हासिल कर परिजन को भेज दी। अब इन्हें वायरल करने की धमकियां देकर पांच लाख रुपए मांगने लगा। पुलिस ने महिला की शिकायत पर एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू की है। (Blackmailing with a lady)
पुलिस के अनुसार महिला की शिकायत पर नागौर के रिश्तेदार युवक व उसके एक साथी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर पांच लाख रुपए मांगने के लिए दबाव डालने का मामला दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है। आरोप है कि पीडि़ता अपनी मामी के व्हॉट्सऐप पर मैसेज करती थी। जबकि मामी का व्हॉट्सऐप उसका भाई चलाता था। इसका पता लगने पर महिला ने मैसेज बंद कर दिए थे। तब युवक ने कॉल कर रिश्तेदार होने का हवाला देकर बात करने लग गया था। इस दौरान वह बातचीत रिकॉर्ड करता था। साथ ही महिला के व्हॉट्सऐप स्टेटस पर लगे फोटो वह सेव करने लग गया था। इसका पता लगने पर महिला ने बातचीत बंद कर दी। तब वह उसे व मां को चाकू से मारने व भाई का एक्सीडेंट करवाने की धमकियां देने लग गया। महिला उसके बच्चों व पति को भी मारने के लिए धमकाने लग गया। महिला ने उससे मिलने से इनकार किया तो गत 18 जुलाई को युवक महिला के घर के पास पहुंच गया। मिलने के लिए घर के बाहर मोड़ पर बुलाया। महिला अपने दो बच्चों को लेकर मिलने पहुंची तो कार में दोनों युवक मिले। उसे बच्चों सहित जबरन कार में बिठाया और सिरोही ले गए, जहां एक पार्क में महिला से खाली दस्तावेज पर हस्ताक्षर करवाए।
फिर वो उसे अपने गांव ले जाने लगे, लेकिन महिला के चिल्लाने पर घबरा गए। उसे बासनी में अमृता देवी चौराहे के पास लाकर छोड़ दिया। वह घर पहुंची और आरोपियों के फोटो ब्लैकमेल करने के बदले पांच लाख रुपए मांगने की जानकारी दी। महिला के भाई ने रुपए देने से इनकार किया तो आरोपी ने फोटो व हस्ताक्षरयुक्त दस्तावेज रिश्तेदारों को भेज दिए। अब वो उन्हें सार्वजनिक वायरल करने की धमकियां दे रहा है।
Source: Jodhpur