विधानसभा चुनाव के परिणाम आए अभी चार दिन हुए हैं। भाजपा नेतृत्व सीएम का चेहरा तय नहीं कर पाया है। शपथ ग्रहण नहीं हुआ। किसी प्रकार की विकास की योजनाएं या अन्य काम शुरू नहीं हो पा रहे। पिछली सरकार की योजनाओं का बजट अटका हुआ है, लेकिन इन सभी से परे भाजपा के नेता अपनी थानेदारी दिखाना शुरू कर चुके हैं। गुरुवार को भी कुछ ऐसा की माजरा हुआ। एमडीएम अस्पताल परिसर में वार्ड के उद्घाटन समारोह में पहुंचे भाजपा नेताओं ने खरी-खोटी सुनाई।
यहां ऑर्थोपेडिक वार्ड का लोकार्पण करने के बाद सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी व सरदारपुरा से भाजपा प्रत्याशी रहे प्रो. महेन्द्र राठौड़ ने अस्पताल परिसर में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दिलीप कच्छावा व अस्पताल अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित उनके साथ रहे। कई बार यहां राठौड़, अधिकारियों को उलाहना देते नजर आए। सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी इस दौरान साथ तो थे, लेकिन जोशी अधिकांश समय चुप ही रहे व बैकफुट पर नजर आए। अधिकांश समय राठौड़ ही अधिकारियों व डॉक्टर्स को उलाहना देते रहे।
प्राइवेट लैब को सैम्पल नहीं भेजे
वायरल वीडियो में राठौड़ ने कहा कि यहां से प्राइवेट लैब को सैम्पल नहीं भेजे जाने चाहिए। सैम्पल कलेक्शन यहीं हो, प्राइवेट वाले के पास क्यों भेजते हो, यह तो पार्ट ऑफ मैनेजमेंट है। इस पर कॉलेज के प्रिंसिपल भी जवाब देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि केएन चेस्ट अस्पताल में पैरामेडिकल कॉलेज के लिए बिल्डिंग बनाकर दिया, 2022 में बना दी, क्या लोकार्पण हुआ। इस पर प्रिंसिपल बोले हुआ है, तो उन्होंने कहा, चले हम वहां….। अन्य वार्ड का निरीक्षण करते हुए कहा भामाशाह अपनी तरफ से पैसा लगाते हैं, लेकिन यहां की व्यवस्थाएं ऐसी है…।
अफसरों में बनता है नेगेटिव माहौल
राठौड़ ने मंगलवार को भी डिस्कॉम, नगर निगम व पीएचईडी अफसरों से समस्याओं को लेकर उलझे थे और उसका भी विरोध सामने आया था। अब एमडीएम अस्पताल में डॉक्टर्स के सामने यह थानेदारी दिखाकर अधिकारियों का मनोबल भी तोड़ रहे हैं। इससे अधिकारियों में एक नेगेटिव मैसेज भी जाता है।
बता दें कि मथुरादास माथुर अस्पताल में जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा आनन्द राठी ग्रुप के 50 लाख के आर्थिक सहयोग से 30 बैड का आधुनिक सुविधायुक्त वार्ड बनाकर जोधपुरवासियों की सेवा के लिए लोकार्पित किया गया। जोधपुर मानव सेवा ट्रस्ट के सचिव शिवनारायण मूंदडा ने बताया कि इस वार्ड में 4 बेड पोस्ट ऑपरेटिव मरीजों के लिए हैं तथा 10 बैड का एयरकंडिशन वार्ड है। यहां पर मेल व फिमेल के अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बताया कि इस वार्ड का लोकार्पण संत डॉ. भीकमचन्द प्रजापति, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी एवं सरदारपुरा से भाजपा के प्रत्याशी रहे डॉ. महेन्द्रसिह राठौड ने किया। इस अवसर पर सुरेश राठी, सौरभ राठी, तेजबहादुर माथुर, आर.के पुरोहित, निर्मल गहलोत, मेडिकल यूनिवर्सिटी के एम.के आसेरी, डॉ किशोरराय चन्दानी, जेएम बूब, गजेन्द्रमल सिंघवी, माधोसिंह भण्डारी, प्रदीप जैन, डॉ राम गोयल उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- Rajasthan New CM Race : मुख्यमंत्री पद की दावेदारी जता रहे नेताओं पर आलाकमान गंभीर, आखिरकार दी ऐसी नसीहत
Source: Jodhpur