बाड़मेर.
जलदाय विभाग की छोटी-छोटी ग्रामीण योजनाओं के भरोसे बड़ी आबादी है। इनके खराब होने, बिजली नहीं होने पर आपूर्ति ठप्प होने और कई समस्याएं गाहे-ब-गाहे परेशान करती है। ऐसे दिनों में 700 से 1000 रुपए में टैैंकर से पानी खरीदना पड़ता है। इधर विभाग सीमित संसाधनों में कार्य कर रहा है।
बायतु
जहां पानी नहीं पहुंचता या कम आ रहा हैै,वहां 700 रुपए में टैंकर से पानी की आपूर्ति प्रति पंद्रह दिन में एक परिवार को करनी पड़ रही है। सरकारी व्यवस्था में 2114 हैण्डपम्प है। 375 नलकूप, 65 कुएं और 27 सिंगल फेज नलकूप है।
बाड़मेर शहर
नगर खण्ड बाड़मेर में कुल 1918 हैण्डपम्प है। 41 जनता जल योजनाएं है।
शहर के 80 प्रतिशत क्षैत्र में 48 घंटे व 20 में 72 घंट के अन्तराल से पेयजल आपूर्ति हो रही है। शहर में 31057 घरेलू, 982अघरेलू एवं 183 ओद्यौगिक जल संबंध है।
चौहटन
– नलकूप 324
-खुलाकुआ 344
-हैण्डपम्प 596
-सिगल फैज नलकूप 40
जीएलआर-824
पचपदरा
शहरी ग्रामीण कुल
– नलकूप 24 86 110
– खुलाकुआ 0 23 23
– हैण्डपम्प 0 554 554
– सिगल फैज नलकूप 0 02 02
जलाशय
एसआर सीडब्ल्यूआर जीएलआर
1-शहरी क्षेत्र 06 06 13
2-ग्रामीण क्षैत्र 04 20 466
शिव
शहरी ग्रामीण कुल
– नलकूप 0 370 370
– खुलाकुआ 0 177 177
– हैण्डपम्प 0 1521 1521
– सिगलफैजनलकूप 0 47 47
जलाष्यों की स्थिति
एसआर सीडब्ल्यूआर जीएलआर
-ग्रामीण क्षैत्र 6 120 1240
सिवाना
जल मांग 3716 किली प्रतिदिन है। वर्तमान में 08 नलकूप चालू है लेकिन आवक कम होने के कारण जल उत्पादन 450 किली ही है, जिससे सर्विस लेवल 14 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन है ।
चालू स्त्रोत की स्थिति:-
शहरी ग्रामीण कुल
– नलकूप 8 276 276
– खुलाकुआ 0 39 39
– हैण्डपम्प 0 879 879
– सिगल फैज नलकूप 0 03 03
जलाशयों की स्थिति
एसआर सीडब्ल्यूआर जीएलआर
1-शहरी क्षेत्र 09 04 15
2-ग्रामीण क्षैत्र 11 23 469
गुडामालानी
शहरी ग्रामीण कुल
– नलकूप 0 349 349
– खुलाकुआ 0 286 286
– हैण्डपम्प 0 631 631
– सिगलफैजनलकूप 0 38 38
जलाशयों की स्थिति
एसआर सीडब्ल्यूआर जीएलआर
1-शहरी क्षेत्र 00 0 –
2-ग्रामीण क्षैत्र 01 69 835
Source: Barmer News