Posted on

सदर बाजार थानान्तर्गत घोड़ों का चौक में एक ज्वैलर को पंजाब के कुख्यात हार्डकोर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से एक व्यक्ति ने व्हॉट्सऐप पर धमकी भरे संदेश भेजकर पांच लाख रुपए मांगे। ज्वैलर ने कॉल नहीं उठाए तो संदेशों में जयपुर के बाद अगला लक्ष्य होने की धमकियां दी गईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

पुलिस के अनुसार घोड़ों का चौक निवासी ओमप्रकाश पुत्र सुखराम सोनी ज्वैलरी शॉप संचालक हैं। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी देने के बारे में निक्की बराड़ के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई है। आरोप है कि गत 12 दिसंबर को उसके मोबाइल पर विदेशी नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आया। इसके बाद बार-बार व्हाट्सएप कॉल आने लगे, लेकिन नम्बर संदिग्ध नजर आने पर उसने कॉल नहीं उठाए। तब उसी नम्बर से उसे कुछ संदेश मिलने शुरू हो गए, जिसमें उसने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ग्रुप का होना बताया।

निक्की बराड़ नामक उस व्यक्ति ने संदेश में ज्वैलर से पांच लाख रुपए मांगे। तुरंत रुपए देने के लिए धमकाया गया। ऐसा न करने पर जयपुर के बाद अगला लक्ष्य ज्वैलर का होने की धमकियां दी। इतना ही नहीं उसने बात न करने पर जान से मारने की धमकियां भी दी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज किया है। धमकी भरे कॉल व संदेश वाले नम्बर के आधार पर जांच की जा रही है। धमकी भरे नम्बर कनाडा के होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें- Gogamedi Murder Case: गोगामेड़ी की हत्या के लिए चंडीगढ़-पटियाला से डाली थी सुपारी, जानें पूरा मामला

ज्वैलर ओमप्रकाश का कहना है कि विदेशी व अनजान नम्बर से व्हाट्सएप कॉल आए तो मामला संदिग्ध लगा। इसलिए उसने कॉल नहीं उठाए। फिर पांच लाख रुपए तुरंत देने के लिए धमकी भरे संदेश आने शुरू हुए। धमकी देने वाले ने कहा कि रुपए लेने के लिए वो जगह बता देंगे। इस बारे में पुलिस में मामला दर्ज कराया है।

यह भी पढ़ें- Sukhdev Singh Gogamedi Murder: लेडी डॉन के बुजुर्ग पिता रोते हुए बोले- मेरे लिए मर चुकी है पूजा

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *