Posted on

राजस्थान विधानसभा के युवा विधायक रविंद्र सिंह भाटी (Ravindra Singh Bhati) आज जोधपुर पहुंचे। विधायक बनने के बाद वे पहली बार जोधपुर के जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी पहुंचे हैं। यहां इन्होंने शिक्षकों को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। भाटी ने छात्र राजनीति की शुरुआत जयनारायण व्यास यूनिवर्सिटी से ही की थी और निर्दलीय छात्रसंघ अध्यक्ष बन इतिहास रच दिया था।

आपको बता दें कि रविंद्र सिंह भाटी छात्र राजनीति के बाद विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते थे। भाटी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए और टिकट की आस लगा बैठे। हालांकि जब भाजपा से भाटी को टिकट नहीं मिला तो उन्होंने बाड़मेर की शिव विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया। ऐसे में अचानक से राजस्थान की ये विधानसभा सीट चर्चाओं में आ गई। 3 दिसंबर को जब नतीजे आए तो भाटी ने सभी को चौंकाते हुए इस सीट से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें- अब अमरीका तक पहुंचे रविंद्र सिंह भाटी की जीत के चर्चे, USA के सांसद ने लिखी ऐसी बड़ी बात

इससे पहले साल 2019 में भाटी चाहते थे कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी की छात्र यूनिट अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की तरफ से टिकट दिया जाए, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। ऐसे में भाटी ने साल 2019 में निर्दलीय चुनाव लड़ा और 1294 वोटों से जीत गए। जोधपुर यूनिवर्सिटी में 57 साल बाद ऐसा देखने को मिला जब किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीता। बता दें कि बिना किसी राजनीतिक सहारे भाटी ने अपना नाम छात्र संघ में बनाया।

यह भी पढ़ें- Sheo Chunav Result: ये लड़का है लड़ाका… 26 साल के रविन्द्रसिंह भाटी ने फेल कर दिए सारे गणित

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *