Rajasthan Weather Report : मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में तापमान में उतार-चढ़ाव के साथ रात को तेज सर्दी का मौसम रहा। दिन में पश्चिमी विक्षोभ के असर से बादलों की हल्की आवाजाही के कारण तापमान में मामूली गिरावट आई। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आगामी दिनों में प्रदेश में तापमान में और भी ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। आने वाले दिनों में आसमान साफ रहने से सर्दी तेज होने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश में जल्दी विंड पैटर्न में बदलाव होने और उत्तरी सर्द हवाओं की मैदानी इलाकों में दस्तक होने वाली है। वहीं प्रदेश के कई शहरों में आज अलसुबह धुंध का असर भी देखने को मिला।
वहीं जोधपुर में लगातार तीसरे दिन रात का तापमान 10 डिग्री से नीचे रहने से जनजीवन प्रभावित रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान में घटत-बढ़त जारी रहेती। तीन दिन बाद एक और पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके असर से बादलों की आवाजाही होगी। सूर्यनगरी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान उछलकर 9.3 डिग्री पर आ गया। मौसम में ठंडक घुली होने के कारण तेज सर्दी रही।
यह भी पढ़ें- Rajasthan weather report: ठंड के बीच तापमान में गिरावट जारी, आज इस रफ्तार से चलेंगी हवाएं
सर्दी से बचाव के लिए लोगों को गर्म लबादे ओढ़ने पड़े। बादलों की भी हल्की आवाजाही रही। इससे धूप कुछ देर से निकली। दिन चढ़ने के साथ तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। दोपहर में पारा 27.6 डिग्री पर पहुंचा जो कल के मुकाबले करीब एक डिग्री कम था। शाम ढलने के बाद मौसम में फिर से गलन शुरू हो गई। ग्रामीण हिस्सों में भी यही मौसम बना रहा।
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में 16 दिसंबर से बदलेगा मौसम, बढ़ेगी सर्दी, जानें IMD की ताजा भविष्यवाणी
Source: Jodhpur