Posted on

प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ने जहां राज्यभर में चौंकाया वहीं बाड़मेर में भी घटनाक्रम दिलचस्प रहा। यहां तीन घंटे तक तो स्थिति यह रही कि लोग टकटकी लगाकर बैठे रहे। बाड़मेर के सांसद और केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के नाम को लेकर बढ़ी चर्चाओं ने राजनीतिक गलियारों से लेकर जयपुर-दिल्ली तक धड़कनें बढ़ा दी।
बाड़मेर में सुबह के बाद में अचानक एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री के घर के आगे सुरक्षा बढ़ाने का जिक्र हुआ। इसके बाद तो चर्चा जैसे आग की तरह फैलने लगी।

यह भी पढ़ें: मतदान को लेकर दिखा उत्साह, ऐसे किया जागरूक

मंत्री संसद में..चर्चा घर-गली तक
दिल्ली में संसद की कार्यवाही चल रही थी तो केन्द्रीय कृषि राज्यमंत्री संसद में ही थे। इस दौरान राजनीतिक गलियारों से गली तक यह चर्चा हो गई कि अब उनको मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। फिर जितने मुंह उतनी बातें शुरू हुई। किसी ने कहा दिल्ली से रवाना तो किसी ने कहा अभी बस नाम घोषणा होनी है। 3 बजे दिल्ली से रवाना होने को लेकर भी कयास चलते रहे। आखिरकर बैठक तक उनका नाम सामने नहीं आकर भजनलाल शर्मा का नाम आया।

यह भी पढ़ें: अयोध्या आने का मिला न्योता, पीले चावल बांटे

डिप्टी सीएम का नाम और बधाइयां
इसके बाद सांसद को उप मुख्यमंत्री बनाने का समाचार आग की तरह फैल गया। मात्र दस मिनट तक रही इस चर्चा में तो कई टीवी चैैनल्स ने भी दिखा दिया और बधाइयां बंटने लगी। लेकिन यह भी थोड़ी देर में विराम पर आ गया।
ऐसा रोमांच कभी नहीं
मुख्यमंत्री के नाम पर ऐसा रोमांच तो पहले कभी नहीं रहा। यहां पर राजनीति के विशेषज्ञों ने अपनी-अपनी राय देते हुए नाम सुझाए लेकिन किसी के भी पास में अंदाज नहीं था। अंत में जैसे ही नाम आया तो यह रोमांच खत्म हुआ।

Source: Barmer News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *