चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के साथ ही नगर निगम की कार्य प्रणाली को पटरी पर लाने के उद्देश्य से महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने नगर निगम कार्यालय का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान कई कर्मचारी टेबल पर टांगे रखकर बैठे नजर आए। कर्मचारियों के कमरे में गई मेयर की उनको भनक नहीं लगी, वे मोबाइल चलाते हुए ही नजर आए। कई कर्मचारी तो सीट पर ही नहीं मिले। इस पर महापौर ने नाराजगी जाहिर की।
महापौर निगम के विभिन्न अनुभागों में निरीक्षण करने पहुंची तो कई कम्प्यूटर ऑपरेटर टेबल पर टांग रखकर रिलेक्स मूड में बैठे हुए नजर आए। इस पर महापौर भड़क गई। इधर, एक अन्य सेक्शन में पहुंची महापौर के सामने ही कई महिला कर्मचारी मोबाइल पर गाने सुनती और सोशल मीडिया देखती हुई नजर आईं।
यह भी पढ़ें- Bhajan Lal Sharma Oath : शपथ ग्रहण समारोह में कुछ इस अंदाज में पहुंचे पीएम मोदी, राजनाथ और नड्डा, देखें VIDEO
इधर, निरीक्षण करने की सूचना मिलने के साथ ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और सभी आनन-फानन में अपनी-अपनी सीट पर पहुंचने लगे। महापौर ने अधिकारियों को हिदायत दी कि अपने अधीनस्थ कर्मचारी को समय पर कार्यालय आने और अपनी सीट पर उपस्थित रहकर अपने पेंडिंग कार्यों को पूरा करने के लिए पाबंद किया जाए। महापौर ने कहा कि भविष्य में अपनी सीट पर अनुपस्थित मिलने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- आधी रात बाइक पर आए दो लड़के, पेट्रोल डाल कार को किया आग के हवाले, देखें CCTV फुटेज
Source: Jodhpur