Posted on

हाईकोर्ट प्रशासन ने जिला जज स्तर के सात अधिकारियों सहित 58 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है। इधर, विधि विभाग ने वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश से जिला जज संवर्ग में एडहॉक आधार पर पदोन्नत 49 न्यायिक अधिकारियों को सेवा विस्तार व वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश स्तर के 28 अधिकारियों को अतिरिक्त जिला न्यायाधीश पद पर पदोन्नत किया है। राघवेंद्र कछवाल को जिला सत्र न्यायाधीश राजसमंद, मंछाराम सुथार को बालोतरा व सुनील कुमार पंचोली को डूंगरपुर कलगाया है। एडहॉक आधार पर जिला जज संवर्ग में पदोन्नत 25 अधिकारियों का पदस्थापन किया गया है।

गुंजल गोयल को जयपुर जिला मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, पूनाराम को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में सीएमएम, प्रियंका पारीक को जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र में सीएमएम, अर्चना गुप्ता को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में एसीएमएम (आर्थिक अपराध), चेतन कुमार गोयल को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र स्थित विशेष न्यायालय (जेडीए) में एसीएमएम- प्रथम व नारायण प्रसाद को जयपुर महानगर-द्वितीय क्षेत्र में एसीएमएम (रेलवे) पद पर लगाया है।

यह भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को बड़ा झटका, Jodpur हाईकोर्ट का FIR निरस्त करने से इनकार

यह भी पढ़ें – हाईकोर्ट बार एसोसिएशन जयपुर का रिजल्ट घोषित, अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा व महासचिव सुशील पुजारी चुने गए, बाकी नाम जानें

Source: Jodhpur

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *