Rajasthan Weather Alert: प्रदेश में कड़ाके की ठंड का असर दिखने लगा है। रातें काफी सर्द होने लगी हैं। प्रदेश में पारा तेजी से नीचे जा रहा। वहीं मौसम विभाग के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 15-16 दिसंबर को राज्य के कुछ भागों में आंशिक बादलों की आवाजाही रहने की संभावना है। बारिश होने की संभावना नहीं है। न्यूनतम तापमान में आगामी 2-3 दिन विशेष परिवर्तन नहीं होने व 17 दिसंबर से न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना है।
बीते तीन दिनों में जोधपुर में रात का पारा तीन डिग्री तक उछलने से रात में सर्दी से मामूली राहत रही। सूर्यनगरी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान उछलकर 11.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया जो इस दिन के सामान्य तापमान के बराबर ही था। तापमान अधिक होने से तेज सर्दी से कुछ निजात मिली हालांकि लोगों को स्वेटर, जैकेट और शॉल ओढक़र बचाव करना पड़ा। दिन में चटख धूप निकली। सुबह लोगों ने धूप का सेवन किया। दिन चढऩे के साथ सर्दी का असर कम होने लगा। दोपहर में पारा 28.5 डिग्री पर आ गया। दोपहर में आद्रर्ता भी 75 प्रतिशत से गिरकर 28 प्रतिशत पर आ गई। ऐसे में ठंड का उतना असर नहीं रहा। रात नौ बजे बाद मौसम में फिर से ठंडक शुरू हो गई।
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर बदलेगा मौसम, बढ़ेगी सर्दी, जानें आईएमडी की लेटेस्ट भविष्यवाणी
वहीं पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में गुरुवार को दूसरे दिन भी तापमापी का पारा यथावत रहने से सवेरे-शाम सर्दी के तेवर तीखे रहे। लोग सर्दी से बचने की जुगत में भारी भरकम ऊनी लबादों में लिपटे रहे। कई जगह अलाव तापते नजर आए। तेज सर्दी के चलते अब रूम हीटर का उपयोग भी करना शुरू कर दिया है। पहाडिय़ों में सवेरे कोहरा छाया रहा, जो दिन चढ़ने के बाद धीरे-धीरे गायब हो गया। न्यूनतम तापमान शून्य व अधिकतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस पर अटका रहा। सवेरे-शाम शीत लहर चलती रही।
यह भी पढ़ें- Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ के असर से मौसम में आएगा ऐसा बदलाव, जानें IMD की लेटेस्ट अपडेट
Source: Jodhpur