Rajasthan News: राजस्थान के गांवों में स्थित खेतों में जगह-जगह ड्रोन बुवाई के लिए बीज का छिड़काव और बढ़ोतरी के लिए खाद व रोग नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करते हुए दिखाई दें तो आश्चर्य नहीं होगा। प्रदेश सरकार ने खेती सुगम करने, किसानों के श्रम, कीमती समय बचाने व युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए ड्रोन प्रशिक्षण देने का निर्णय लिया है। प्रथम चरण में पूरे प्रदेश में 1000 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
खेती में रोजाना होते नवाचार पर किसानों का मुश्किल भरा जीवन अब सरल होने लगा है। मशीनीकरण के बढ़ते प्रभाव के कारण किसान बड़ी राहत महसूस कर रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार ने किसानों को और अच्छी सुविधा उपलब्ध करवाने, उनका श्रम , कीमती समय बचाने और युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बजट घोषणा 2023-24 की पालना में शिक्षित युवाओं को ड्रोन प्रशिक्षण दिया जाएगा।
युवाओं को देंगे ड्रोन प्रशिक्षण
कृषि विश्वविद्यालय जयपुर, जोधपुर स्थित रिमोट पायलट ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन संस्था युवाओं को दो अलग-अलग तरह का प्रशिक्षण देगी। कृषि ड्रोन संचालन प्रशिक्षण दो दिवस का होगा। इसमें बेसिक जानकारी दी जाएगी। लघु श्रेणी रोटर क्राफ्ट वीएलओएस रिमोट पायलट सर्टिफिकेट प्रशिक्षण की अवधि एक सप्ताह की होगी।
1000 युवाओं को देंगे प्रशिक्षण
कृषि विश्वविद्यालय प्रदेश के 1000 युवाओं को प्रशिक्षण देगा। इसके लिए इन्हें विश्वविद्यालय जयपुर की वेबसाइट पर आवेदन कर पंजीयन करवाना होगा। न्यूनतम योग्यता दसवीं पास, उम्र 18 वर्ष या इससे अधिक व स्वयं का पासपोर्ट अनिवार्य है। दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुल्क 5 हजार रुपए, एक सप्ताह के प्रशिक्षण का 18 प्रतिशत जीएसटी सहित 50 हजार रुपए है। इस पर सरकार 50 प्रतिशत अनुदान और अधिकतम 25 हजार रुपए राशि का पुनर्भरण करेगी।
किसानों व युवाओं को यह मिलेगा लाभ
ड्रोन से खेत की बुवाई के लिए बीज का छिड़काव करवाने, फसल बढ़ोतरी के लिए खाद, रोग नियंत्रण के लिए कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाने पर इनके श्रम व कीमती समय की बड़ी बचत होगी। वहीं सही तरीके से छिड़काव होने पर अच्छा उत्पादन मिलेगा। प्रशिक्षित युवाओं के कार्य करने पर उन्हें कमाई मिलेगी। सरकार के नौकरियां निकलने पर इन्हें रोजगार मिलेगा। स्वयं के स्तर पर ड्रोन खरीदने पर सरकार अनुदान देगी।
यह भी पढ़ें : अब खातेदारों को नहीं काटने पड़ेंगे पटवारी और तहसीलदार के चक्कर
इनका कहना है
सरकार की योजना बहुत ही अच्छी है। नवाचार के लिए किए जाने वाले इस काम पर किसानों का जीवन और भी अधिक सरल होगा।
-आसूराम चौधरी, किसान
यह योजना किसानों के लिए वरदान साबित होगी। बीज, खाद व दवाइयों के समुचित तरीके से छिड़काव होने से अच्छा फायदा मिलेगा। युवाओं को रोजगार मिलेगा। इससे वे आत्मनिर्भर होंगे।
-मोहनलाल सुथार, किसान
बजट घोषणा 2023- 24 के तहत इस योजना में युवाओं को जनवरी में एक सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभाग की वेबसाइट पर पंजीयन जारी है। एक सप्ताह के प्रशिक्षण पर नागरिक उडयन परिवहन मंत्रालय प्रमाण पत्र देगा। योजना युवाओं के लिए फायदेमंद साबित होगी।
-डॉ. प्रदीप पगारिया, सह निदेशक कृषि विश्वविद्यालय जोधपुर।
यह भी पढ़ें : राजस्थान के किसानों के लिए खुशखबरी, 31 दिसम्बर तक करवा लें ये काम
Source: Barmer News