जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग के बहाने और 25 हजार रुपए मासिक रुपए मिलने का लालच देकर एक व्यक्ति का बैंक खाता हासिल कर साइबर ठगी के 2.11 करोड़ रुपए जमा करवाने वाली गैंग के दो युवकों को गिरफ्तार किया। बैंक खाता नम्बर के आधार पर देश के पांच शहरों में साइबर ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि केबीएचबी सेक्टर-3के निवासी अक्षयसिंह पुत्र करणसिंह ने 2 सितम्बर को राकेश के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। आरोप है कि राकेश ने खुद को शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग करना बताया था। उसने ट्रेडिंग के लिए बैंक खाते की जरूरत जताई थी। बदले में उसे 25 हजार रुपए मासिक मिलने का झांसा दिया गया था। लालच में आकर अक्षयसिंह ने बैंक खाता व सिम आरोपी को दे दिया था। आरोपी ने यह खाता व सिम साइबर ठगों को सुपुर्द कर दिया था। जिन्होंने बैंक चेक बुक, एटीएम कार्ड व ऑनलाइन बैंकिंग की आइडी व पासवर्ड हासिल कर लिए थे। साइबर ठगों ने सिम कार्ड का दुरुपयोग कर देश के विभिन्न शहरों के आमजन से ठगी शुरू कर दी। एक ही दिन में 2.11 करोड़ रुपए का इस खाते में लेन-देन कर लिया था। इसका पता लगा कि खाता धारक चौक गया। उसने राकेश से सम्पर्क करने का प्रयास किया। फिर पुलिस में मामला दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने केबीएचबी सेक्टर-6 निवासी राकेश (27) पुत्र राजकुमार चौधरी व उदयपुर में रामपुरा चौराहे के पास निवासी राहुल (20) पुत्र गोविंद कुमावत को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करने पर आरोपियों को रिमाण्ड पर भेजा गया है। इनसे गिरोह में शामिल ठगों के बारे में पूछताछ की जा रही है।
खाते से इन राज्यों के थानों में दर्ज है एफआइआर
– कर्नाटक के बेंगलुरु सिटी पुलिस स्टेशन।
– कोलाकाता में पुलिस स्टेशन न्यू अल्लोपाड़ा।
– महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस स्टेशन ठाणे।
– पंजाब के लुधियाना में साइबर क्राइम यूनिट।
– उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में पुलिस स्टेशन साइबर।
Source: Jodhpur