बाड़मेर. बाड़मेर शहर में मालानी एक्सप्रेस के आगे कूदकर युवती केआत्महत्या करने के मामले में दूसरे दिन शनिवार को शव की शिनाख्त हुई। शिनाख्त के बाद परिजनों ने बलात्कार से प्रताडि़त होकर आत्महत्या करने का मामला आरोपी के खिलाफ महिला थाने में दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी डिप्टी धन्नापुरी गोस्वामी ने बताया कि मालानी ट्रेन के आगे कूदकर युवती के जान देने के मामले में बलात्कार से आहत होकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है।
पुलिस ने आरोपी वीराराम पुत्र आईदानराम निवासी सूरते की बेरी तारातरा के खिलाफ मामला दर्ज किया। रिपोर्ट में आरोप है कि आरोपी गुरुवार की रात युवती के कमरे पर आया, जहां डरा-धमका कर बलात्कार किया। उसके बाद धमकी देकर गया।
पीडि़ता ने बलात्कार से आहत होकर आत्महत्या कर ली। युवती शहर में किराए कमरे में रहते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।
Source: Barmer News