गडरारोड. सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी हमला लगातार जारी है। सरगीला में शुक्रवार को पहुंची टिड्डिया शनिवार को खलीफा की बावड़ी क्षेत्र तक पहुंच गई। किसानों के खेत पूरे टिड्डियों से भर गया।
पूरे क्षेत्र में भारी संख्या में टिड्डी देखकर हड़कंप मच गया। टिड्डी दल खलीफा की बावड़ी के साथ आसपास के क्षेत्रों में फैल गया। इस बीच सुबह नियंत्रण के लिए पहुंची टीमों ने स्प्रे किया।
लाखों-करोड़ों की सख्यां में टिड्डी पर नियंत्रण करना मुश्किल हो रहा है। सीमावर्ती क्षेत्र में टिड्डी का फैलाव बढ़ता जा रहा है। शाम को गिराब ग्राम पंचायत के शास्त्री गांव, भू का गांव, कुबडिय़ा सहित कई गांवों में जीरे की फसल पर टिड्डी ने हमला कर दिया। खेतों में भारी मात्रा में टिड्डी पहुंची है।
खेतों में भारी नुकसान
ग्रामीण धनसुख मेघवाल ने बताया कि गिराब क्षेत्र के गांवो में किसानों ने जीरे की बुवाई की है। लेकिन अब जहां पर भी टिड्डी बैठी है, वहां कुछ भी नहीं बचा है। खेतों में भारी नुकसान हो रहा है।
ग्रामीण खुदाबख्श खलीफा ने बताया कि खलीफा की बावड़ी , पाबूसरी, खच्चर खड़ी, मठारानी साउंद सहित कई गांवों में भारी मात्रा में टिड्डी दल देखे गए हैं। क्षेत्र में जीरा, ईसब, अरंडी की फसलों को टिड्डी चट कर रही है।
किसानों के पास नहीं साधन
खेतों में फैली टिड्डी पर नियंत्रण के लिए किसानों के पास सीमित साधन है। जिससे भारी मात्रा में आ रही टिड्डी को नियंत्रित करना संभव नहीं है। किसानों का कहना है कि टिड्डी आने पर नुकसान तो तय है।
Source: Barmer News