बाड़मेर. जिले के सिवाना थाना क्षेत्र के मोकलसर रोड पर गत मंगलवार को आपसी रंजिश को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग कर एक युवक की हत्या व एक को घायल करने के मामले में शनिवार को बाड़मेर पुलिस को सफलता मिली है। हत्या के आरोपी सिवाना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए है। अब जल्द ही पुलिस मामले का पर्दाफाश करेगी।
गौरतलब है कि 31 दिसम्बर दोपहर करीब 1 बजे सिवाना क्षेत्र के मोकलसर रोड पर पेट्रोल पंप के पास गाड़ी के टायर का पंक्चर बना रहे दो युवकों पर एक दर्जन से अधिक अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया।
उन्होंने छोटूसिंह उर्फ कानसिंह (24) पुत्र गणपतसिंह निवासी गुड़ानाल व मालमसिंह पुत्र आमसिंह राजपूत निवासी मिठौड़ा पर फायरिंग कर दी।
गोलियां लगने से दोनों घायल होकर वहीं गिर गए। इसके बाद दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया था। इस दौरान छोटूसिंह ने रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर दबिश देकर लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी रही।
– पुलिस जल्द करेगी पर्दाफाश
सिवाना क्षेत्र में हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हंै। पूछताछ के बाद पुलिस जल्द मामले का पर्दाफाश करेगी।
– शरद चौधरी, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
Source: Barmer News